पहले मैच के हीरो चाहर-अर्शदीप ने काटा केक

भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम दूसरे टी20 के लिए गुवाहाटी पहुंच चुकी है। दोनों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला दो अक्तूबर को गुवाहाटी में खेला जाएगा। भारतीय टीम फिलहाल सीरीज में 1-0 से आगे है। पहला टी20 टीम इंडिया ने आठ विकेट से अपने नाम किया था। भारत की जीत के हीरो रहे दीपक चाहर और अर्शदीप सिंह ने मैच के बाद केक काटा। दोनों ने एकदूसरे को खिलाया, फिर बाकी खिलाड़ी भी आगे बढ़कर केक खाया। इसका वीडियो बीसीसीआई ने ट्विटर पर शेयर किया है। इसके बाद भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम दूसरे टी20 के लिए गुवाहाटी रवाना हुई। तिरुवनंतपुरम में एयरपोर्ट पर दोनों टीमों के खिलाड़ी साथ नजर आए। हाल ही में टीम से जुड़े युवा ऑलराउंडर शाहबाज अहमद भी खुश नजर आए। वहीं, विराट कोहली जब होटल से बाहर निकल रहे थे तो वहां मौजूद स्टाफ उन्हें शुभकामनाएं देते नजर आए। एयरपोर्ट पर दिनेश कार्तिक कगिसो रबाडा के साथ हंसी-मजाक करते दिखे।वहीं, पैडी ऑप्टन डेविड मिलर से और एनरिक नॉर्त्जे हर्षल पटेल से बातचीत करते दिखे।  ऋषभ पंत और क्विंटन डिकॉक भी एकदूसरे से मजाक करते हुए दिखे। गुवाहाटी में भी भारतीय टीम का शानदार स्वागत हुआ। फैन्स और एयरपोर्ट स्टाफ भारी संख्या में स्वागत के लिए मौजूद रहे। एयरपोर्ट से होटल तक टीम बस से रवाना हुई। रोड पर भी भारी संख्या में फैन्स मौजूद रहे। उन्हें संभालने के लिए सिक्योरिटी व्यवस्था चाक चौबंद की गई थी।

Related posts

Leave a Comment