अनुपम पब्लिक स्कूल एंड कालेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में शत-प्रतिशत मतदान की दिलाई गई शपथ
प्रयागराज । विकास खंड बहरिया के बाबूगंज स्थित अनुपम पब्लिक स्कूल एंड कालेज में सोमवार को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो प्रयागराज द्वारा एक दिवसीय मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें खंड विकास अधिकारी बहरिया देव कुमार मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। कार्यक्रम में थानाध्यक्ष बहरिया रणविजय सिंह बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रैफिक इंस्पेक्टर पवन कुमार पांडेय तथा संचालन केंद्रीय संचार ब्यूरो के कार्यक्रम प्रभारी राम मूरत ने किया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बीडीओ बहरिया देव कुमार ने कहा कि आगामी 25 मई को सभी मतदाता अपने-अपने बूथों पर जाकर शत-प्रतिशत मतदान करें। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किये गए आंकड़ों के अनुसार पिछले लोकसभा चुनाव में फूलपुर में कम मतदान हुआ था। मत प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित जारी है। मुख्य अतिथि द्वारा उपस्थित लोगों को मतदान की शपथ दिलायी गयी। विशिष्ट अतिथि थानाध्यक्ष बहरिया रणविजय सिंह ने कहा कि सभी मतदाता भयमुक्त होकर देशहित में अपने मतों का सही प्रयोग कर एक अच्छे जनप्रतिनिधि का चुनाव करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे यातायात निरीक्षक पवन कुमार पांडेय ने कहा कि मतदाता राष्ट्रनिर्माण के लिए सिर्फ 30 सेकेंड का समय देकर महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकता है। उन्होंने स्लोगन के माध्यम से “राष्ट्रप्रेम तुम कैसे करोगे, शतप्रतिशत मतदान से” एवं “लोकतंत्र को मजबूत करो तुम शतप्रतिशत मतदान से” अपील किया।
इस दौरान कृष्ण कुमार सत्यार्थी लोकगीत पार्टी द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मनमोहक लोकगीत प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम प्रभारी राम मूरत ने लोगों के बीच क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें उत्तीर्ण लोगों को विभाग की ओर से अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रचार सहायक बाल मुकुंद सिंह, प्रशिक्षु उपनिरीक्षक प्रकाशिनी सिंह, कालेज के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार गुप्ता, डायरेक्टर ऊषा रतन गुप्ता, प्रधानाचार्या शबाना शेख, हेड इंचार्ज सहाना मलिक, राजकुमार गुप्ता, मंजू गुप्ता, गीता विश्वकर्मा, सूर्य प्रकाश, धीरेंद्र शर्मा, रवि शुक्ल, राजेश शर्मा, सुनील, उद्देश्य, राहुल, केसी, आरबी मौर्य, अनिलकांत मिश्र, जावेद, पुष्पेंद्र, संजय, प्रतिमा, अमृता सिंह, गीता, संजीव कुमार, अंकुर, आलोक, कृष्ण मोहन, अजय विश्वकर्मा, आशुतोष श्रीवास्तव, लक्ष्मीकांत, अमरनाथ सिंह, श्याम सिंह, मो. यूनिश, ओपी पाल, अनूप कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम संयोजक वरिष्ठ पत्रकार शिवदत्त नारायण त्रिपाठी ने आये हुए अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया।
इसी के साथ प्रयागराज के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए दो जागरूकता रथ चलाये गये हैं जिसे आज पुलिस लाइन्स से पवन कुमार पाण्डेय यातायात निरीक्षक, कुलदीप सेंगर निरीक्षक, शिवाकांत ओझा, मनीष यादव, विनोद यादव, रेखा, सीमा वर्मा आदि की उपस्थिति में हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।