पहले दिन श्रेयस-पुजारा का कमाल, मुश्किल पिच पर भारत अच्छे स्कोर के करीब

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम ने पहले दिन अच्छा खेल दिखाया। दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने छह विकेट खोकर 278 रन बनाए हैं और अच्छे स्कोर के करीब पहुंच चुकी है। अगर भारतीय टीम आखिरी चार विकेट खोकर 70 रन बना लेती है तो मुश्किल पिच पर बांग्लादेश की टीम के सामने चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा कर पाएगी।

खराब शुरुआत से उबरा भारत
भारतीय कप्तान लोकेश राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उन्होंने गिल के साथ मिलकर अच्छी शुरुआत दी। हालांकि, गिल 20 रन बनाकर आउट हो गए। इस समय टीम का स्कोर 41 रन था। गिल के पवेलियन लौटते ही कप्तान राहुल और विराट कोहली भी आउट हो गए। 48 रन के स्कोर पर तीन विकेट गंवाने के बाद भारतीय टीम मुश्किल में थी। पहले दिन लंच तक भारत ने 85 रन बनाने में तीन अहम विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद पंत और पुजारा ने भारतीय पारी को संभाला दोनों ने चौथे विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी की। इसके बाद पंत भी 46 रन बनाकर आउट हो गए।

पुराजा-श्रेयस के बीच शतकीय साझेदारी

पुजारा ने श्रेयस के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने शानदार बल्लेबाजी की और अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए। हालांकि, पुजारा दिन के अंत में शतक बनाने से ठीक पहले आउट हो गए। उन्होंने 90 रन की पारी खेली। श्रेयस और पुजारा के बीच पांचवें विकेट के लिए 149 रन की साझेदारी हुई। इसी साझेदारी ने मैच में भारतीय टीम की वापसी कराई। ये दोनों भारत का स्कोर 112/4 से 261/5 तक ले गए। इसके बाद अक्षर ने श्रेयस के साथ मिलकर 19 रन जोड़े, लेकिन दिन की आखिरी गेंद पर वह भी आउट हो गए। अब श्रेयस अय्यर क्रीज पर बने हुए हैं। वह 169 गेंद में 82 रन बनाकर नाबाद हैं। वहीं, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव का बल्लेबाजी करना बाकी है।

स्पिन पिच पर चमके तैजुल-मेहदी
पहले दिन बांग्लादेश के लिए तैजुल इस्लाम ने तीन विकेट लिए। वहीं, मेहदी हसन मिराज को दो विकेट मिले। खालेद अहमद के नाम एक सफलता लगी। चटग्राम की पिच पहले दिन से ही स्पिन गेंदबाजों को मदद कर रही है। इसी का फायदा उठाकर बांग्लादेश के स्पिन गेंदबाजों ने पांच विकेट निकाले। अब दूसरे दिन बांग्लादेश के गेंदबाज जल्दी-जल्दी भारतीय टीम को समेटने की कोशिश करेंगे। वहीं, टीम इंडिया 350 रन का आंकड़ा पार करना चाहेगी।

श्रेयस को मिला भाग्य का साथ
इस मैच में इबादत हसन ने श्रेयस अय्यर को आउट कर दिया था, लेकिन बेल्स नहीं गिरीं और श्रेयस अभी भी खेल रहे हैं। भारतीय पारी के 84वें ओवर की पांचवीं गेंद थोड़ी अंदर आई और श्रेयस अय्यर बल्ले के साथ गेंद का संपर्क नहीं करा सके। गेंद सीधे जाकर ऑफ स्टंप पर लगी। बेल्स भी हवा में गई और स्टंप की लाइट भी जली, लेकिन बेल्स फिर से अपने स्थान पर जाकर रुक गई। बेल्स नहीं गिरने के कारण श्रेयस आउट नहीं हुए। इस समय श्रेयस 78 रन पर खेल रहे थे और अब वह 82 रन बनाकर खेल रहे हैं। उनके पास शतक पूरा करने का बेहतरीन मौका है। इस मैच में इबादत हसन ने श्रेयस का आसान कैच भी छोड़ा।

Related posts

Leave a Comment