बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम ने पहले दिन अच्छा खेल दिखाया। दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने छह विकेट खोकर 278 रन बनाए हैं और अच्छे स्कोर के करीब पहुंच चुकी है। अगर भारतीय टीम आखिरी चार विकेट खोकर 70 रन बना लेती है तो मुश्किल पिच पर बांग्लादेश की टीम के सामने चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा कर पाएगी।
खराब शुरुआत से उबरा भारत
भारतीय कप्तान लोकेश राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उन्होंने गिल के साथ मिलकर अच्छी शुरुआत दी। हालांकि, गिल 20 रन बनाकर आउट हो गए। इस समय टीम का स्कोर 41 रन था। गिल के पवेलियन लौटते ही कप्तान राहुल और विराट कोहली भी आउट हो गए। 48 रन के स्कोर पर तीन विकेट गंवाने के बाद भारतीय टीम मुश्किल में थी। पहले दिन लंच तक भारत ने 85 रन बनाने में तीन अहम विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद पंत और पुजारा ने भारतीय पारी को संभाला दोनों ने चौथे विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी की। इसके बाद पंत भी 46 रन बनाकर आउट हो गए।
पुराजा-श्रेयस के बीच शतकीय साझेदारी