नासा के वैज्ञानिकों को पहली बार दो ऐसे बाह्यग्रह मिले हैं, जिनमें भरपूर मात्रा में पानी हो सकता है। इससे यहां जीवन होने की भी उम्मीद जगी है। केप्लर-138सी और केप्लर-138डी नाम के ये ग्रह लाल बौने तारे के पास स्थित हैं। आकार में पृथ्वी से डेढ़ गुना बड़े ग्रहों की दूरी 218 प्रकाश वर्ष है।
वैज्ञानिकों के मुताबिक, इनकी संरचना के अधिकांश हिस्से में तरल और वो भी पानी हो सकता है। केप्लर-138सी और केप्लर-138डी को हबल और स्पिट्जर टेलीस्कोप की मदद से खोजे गए हैं। वैज्ञानिकों का मानना है, पृथ्वी के बाहर जीवन की संभावनाओं की तलाश में यह खोज महत्वपूर्ण हो सकती है।
इन ग्रहों पर पानी की उपस्थिति की खोज सीधे तौर पर नहीं की गई है। जब शोधकर्ताओं ने आकार और भार के ग्रहों के प्रतिमानों से तुलना की तो वे इस नतीजे पर पहुंचे कि इस ग्रह का करीब 50% हिस्सा ऐसे पदार्थ से बना है जो पत्थर से हल्का है, लेकिन हाइड्रोजन-हीलियम से भारी है।