बरसात के घंटों बाद भी सड़क बनी ताल तलैया
राहगीरों को बरसात के दिनों में जल निकासी का उचित प्रबंध न होने से बनी समस्या
कोरांव/ प्रयागराज । नगर पंचायत कोराव के अंतर्गत बस स्टैंड से बगल थाने वाली रोड बहादुर शाह नगर पहली बरसात में ही राहगीरों को जल निकासी का उचित प्रबंध न होने से ताल तलैया के रूप में देखी गई । जब की नगर पंचायत की मुख्य सड़कों में से एक हैं। इसी सड़क से कोरांव थाने आने जाने का फरियादियों को मुख्य मार्ग के रूप में देखा जाता हैं । राहगीरों सहित वार्ड के निवासियों ने बताया की यह समस्या विगत तीन वर्षों से बनी हुई हैं जिसके निराकरण का उचित प्रबंध स्थानीय प्रशासन तो दूर की बात जन प्रतिनिधी भी गंभीरता से उक्त समस्या पर ध्यान केंद्रित नहीं करते । जिससे बरसात के दिनों में वार्ड के लोगों सहित थाने आने जाने वाले फरियादियों को सड़क पर भरे पानी में आने जाने को मजबूर देखा जा रहा हैं। बहादुर शाह नगर के लोगों ने कहा कि जनहित में उक्त सड़क के जल निकासी का उचित प्रबंध किया जाना नितांत आवश्यक है । पहली बरसात में ही सड़क पर पानी भर जाना लोगों के लिए आवा गमन में गंभीर हालत उत्पन्न करता है।