प्रयागराज। कृषि विज्ञान केन्द्र शुआट्स प्रयागराज में आई.सी.ए.आर. के कार्य योजना 2024 के अनुसार पशुपालन प्रबन्धन पर 5 दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हुआ। प्रयागराज के 23 ब्लाकों के पशुपालको ने सहभागिता की। प्रभारी के.वी.के डा0 मुकेश पी मसीह ने कृषि के साथ सथ पशुपालन करके अतिरिक्त लाभ प्राप्त करने की बात कही। प्रशिक्षण समन्वयक डा0 सुबोध यादव ने कहा कि भारी बारिश में पशुओं के बाधने के स्थान को सूखा रखें। पशुओं को संतुलित आहार दें ताकि वे स्वस्थ रहें। उनकी प्रतिरोधक क्षमता बढे साथ ही साथ अलग से पशु को गुड, हल्दी, अदरक को मिलाकर गुनगुना पिलाना चाहिये। बताया कि राष्ट्रीय अजीविका मिशन एंव लधु उघेग द्वारा ऋण की व्यवस्था भी सरकार कर रही है। इसी क्रम में लघु उद्योग के डा0 अशीष रंजन ने लोन सम्बन्धी ऑन लाइन भी फार्म भरने को जानकारी दी डा0 के.के. सचान ने पशुपालको को पशुओं की बिमारी जैसे खुरपका, मुहॅपका, लंगडी बुखार, गलाघोटू का टीका बरसात शुरू होने से पहले लगवा लें। डा0मंगल सिंह ने वैकेज कम्पनी के उत्पाद के बारे में विस्तार से बताया। वेटोषर्थनर इण्डिया एनिमल हेल्थ प्राइवेट लिमिटेउ के रिषभ द्विवेदी, प्रोग्राम सहायक श्री एस.पी.सिंह ने भी तकनीकी जानकारी दी।
पशुपालन प्रबन्धन पर 5 दिवसीय प्रशिक्षण का समापन
