बी टाउन की न्यू एक्ट्रेस पलक तिवारी डेब्यू फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से ही फेमस हो गई हैं। वैसे तो वह फिल्म की रिलीज के पहले से ही काफी लाइमलाइट में रहीं। कभी अपने बयानों को लेकर तो कभी शेयर की जाने वाली तस्वीरों को लेकर। पलक तिवारी ने’किसी का भाई किसी की जान’ में मुस्कान नाम का कैरेक्टर प्ले किया है। वह अपनी अदाकारी को लेकर जितनी चर्चित हैं, उतनी ही फेमस खूबसूरती को लेकर भी हैं।सोशल मीडिया पर पलक तिवारी काफी एक्टिव पर्सनालिटी हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने फोटोशूट से कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिनमें उन्हें यलो कलर के ग्लैमरस ड्रेस में देख फैंस ने तारीफों के पुल बांध दिए। हमेशा अपनी दिलकश अदाओं से फैंस का जी चुराने वालीं पलक ने इन तस्वीरों के बाद कार सेल्फी शेयर की है।पलक तिवारी वह यंग एक्ट्रेस हैं, जो बिना मेकअप या कम मेकअप में भी खूबसूरत लगती हैं। मेकअप उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा देता है। एक्ट्रेस ने कार में बैठे कुछ फोटो शेयर की हैं, जिनमें उन्होंने वाइट टॉप पहना है।
लुक तो स्वीट और सिंपल लुक देने के लिए उन्होंन गले में पतली सी चेन और कान में बड़ी-बड़ी इयरिंग्स पहनी है। वहीं, एक्ट्रेस ने बालों को आगे करते हुए उसे खुला रखा है। फैंस को उनका यह लुक काफी पसंद आया
पलक तिवारी की फिल्म का कलेक्शन
21 अप्रैल को फिल्म किसी का भाई किसी की जान रिलीज हुई। इस मूवी में पलक तिवारी का रोल ज्यादा बड़ा नहीं है, लेकिन उन्हें स्क्रीन पर जितना भी टाइम दिया गया, उसमें उन्होंने अपने कैरेक्टर में जान डाल दी। उधर, मूवी को लेकर दर्शकों का मिक्स रिस्पांस देखने को मिला।
फरहाद सामजी के निर्देशन में बनी ‘किसी का भाई किसी की जान’ ने पहले हफ्ते 85.60 करोड़ और दूसरे हफ्ते में 15 करोड़ का कारोबार किया। शनिवार को फिल्म ने 80 लाख कमाए। इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई 107 करोड़ को पार कर गई है।