प्रयागराज।
फिट्जी प्रयागराज की छात्रा ‘पलक अग्रवाल‘ ने जे0ई0ई0 मेन परीक्षा – 2023 में शहर में टॉप किया।
नेशनल टेस्टिंग एजेन्सी ने जे0ई0ई0 मेन परीक्षा के द्वितीय चरण के परिणाम शनिवार दिनांक 29/04/2023 को घोषित किये। फिट्जी प्रयागराज के छा़त्रांे ने अद्वितीय प्रदर्शन करते हुए जनपद के सभी सर्वोच्च स्थानों पर अपना परचम फहराया। सभी सर्वोच्च 10 छात्र फिट्जी के है और शीर्ष 30 में से लगभग 25 छात्र फिट्जी के छात्र है।
जनपद में सर्वोच्च पर्सेन्टाइल वाले फिट्जी के छात्र:
पलक अग्रवाल (99.8587850), आश्रय कृष्नानी (99.7965613) प्रहर्ष मिश्रा (99.7068305) अचिन्त्य वारिया (99.7058315), कार्तिक सिंह (99.6312948), वीर वर्धन सिंह (99.5740546), अनुराग मिश्रा (99.5343997), वेदान्श पटेल (99.4214221), शशांक पाण्डेय (99.4107758), आदित्य गुप्ता (99.2997031), आदित्य सिंह (99.2993894), आर्यन श्रीवास्तव (99.1970085), शिखर प्रताप सिंह (99.1461771), अमन शुक्ला (99.1108390), सृजन सिंह (98.9515000), अरिहन्त यादव (98.9069510), आर्यन सिंह (98.7925415), आर्यन केसरवानी (98.7566217), शिवेश यादव (98.7452998), आदित्य श्रीवास्तव (98.6982627), संचिता खत्री (98.6100571), यश प्रताप सिंह (98.4260175), शुभंगम सिंह (98.4260175), अविनव अलंकार (98.2644675), कार्तिकेय पटेल (98.2419784), निखिल यादव (98.1525225) और रिषभ सिंह (97.9281859)।
अब तक उपलब्घ परिणामों में फिट्जी प्रयागराज के 14 छात्रों ने 99 से अघिक की पर्सेन्टाइल, 26 छात्रों ने 98 से अघिक की पर्सेन्टाइल प्राप्त की और कुल 70 छात्रों ने जे0ई0ई0 एडवान्स्ड परीक्षा के लिये निर्घारित कट ऑफ से अघिक की पर्सेन्टाइल प्राप्त की।
राष्ट्रीय स्तर पर फिट्जी के छा़त्र मलय केडिया ने 300 में से 300 अंक प्राप्त किये। राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ 20 स्थानों में 5 और शीर्ष 100 स्थानो में से 25 पर फिट्जी के छात्रों ने कब्जा किया। फिट्जी के कई छात्रों ने अलग-अलग राज्यों और जनपदों में सर्वश्रेष्ठ पर्सेन्टाइल प्राप्त की।
लगातार 10 सालों से फिट्जी प्रयागराज के सर्वाघिक छात्र लगभग प्रत्येक राष्ट्र स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होते रहे हैं और सभी सर्वोच्च स्थानों पर साल दर साल एक तरफा तरीके से अपना परचम लहराते आ रहे हैं।
टॉपर्स और मेरिटधारी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए फिट्जी प्रयागराज के संेटर हेड, श्री अनूप श्रीवास्तव ने भरोसा जताया कि जीवन के शुरूआती समय में फिट्जी द्वारा तैयार किया गया आधार विद्यार्थियों को हर चुनौती का सामना हिम्मत और साहस के साथ करने में मदद करेगा। महामारी के समय में भी फिट्जी के अध्यापको ने विद्यार्थियों को हर संभव मदद की और छात्रों के हित से कभी समझौता नही किया। हमें अपने छात्रों पर गर्व है और मैं जे0ई0ई0 एडवांस्ड परीक्षाओं में शानदार प्रर्दशन के लिये सभी छात्रों को शुभकामनाएं देता हूँ।