बाल दिवस के अवसर पर बीईओ उरुवा व बीईओ मेजा ने बच्चों को दी बधाई
मेजा: गुरुवार को विकास खण्ड उरुवा के कोलोकेटॆड आंगनबाड़ी केन्द्रों में बाल दिवस के अवसर पर बाल मेला का आयोजन किया गया। विद्यालय के शिक्षकों द्वारा मेले में पधारें अभिभावकों व अन्य प्रतिभागियों का स्वागत किया गया। ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय जनवार, संविलियन विद्यालय टुड़िहार, पीएम.श्री प्राथमिक विद्यालय पट्टीनाथ राय, प्राथमिक विद्यालय केवटाही, संविलियन विद्यालय लोहारी, संविलियन विद्यालय ऊँचडीह, प्राथमिक विद्यालय जेवनिया, संविलियन विद्यालय मेजारोड, प्राथमिक विद्यालय अरई, सिरसा, शुक्लपुर, खानपुर, रैपुरा, चौकी, गोसौरा, रामनगर द्वितीय, बेदौली, बिगहनी आदि कई प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बड़े ही सुंदर ढ़ंग से बाल मेले का आयोजन किया गया। मेलें में बच्चों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। वहीं खंड शिक्षा अधिकारी उरुवा राजेश यादव ने बाल दिवस के अवसर पर सभी बच्चों को अपनी शुभकामनाएं एवं बधाई दी है। बच्चों द्वारा पेन्टिग प्रतियोगिता व खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते हुए रोचक चित्र बनाएं गये,जिसे देखकर बच्चों के अभिभावक प्रफुल्लित हुए। प्रधानाध्यापकों द्वारा सभी प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार वितरित किया गया। प्रधानाध्यापक व आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा विद्यालयो को फूलों व गुब्बारों से सजाया गया तथा विद्यालयों में छोटे बच्चों द्वारा भिन्न -भिन्न खानों के स्टाल लगाए गए और बच्चों द्वारा स्टाल पर जाकर खाने का आनन्द उठाया गया। विद्यालयों का मनोहारी दृश्य देखकर सभी बच्चे व अभिभावक प्रफुल्लित हो रहे थे। वहीं ब्लॉक के एआरपी सुनील शुक्ला, राजेश मिश्रा, प्रीतम दास व विमलेश यादव द्वारा ब्लॉक के विभिन्न परिषदीय विद्यालयों में जाकर बाल मेले में सहभागिता करते हुए सभी अध्यापकों व बच्चों को सुन्दर बाल मेला कराने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया और बाल दिवस के अवसर पर सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी। वहीं विकास खंड मेजा में खण्ड शिक्षा अधिकारी मेजा कैलाश सिंह द्वारा विद्यालयों में जाकर बाल मेले का निरीक्षण किया गया और ब्लॉक के नोडल एआरपी.डॉ.गोपाल कृष्ण यादव द्वारा प्राथमिक विद्यालय तेंदुआ कला, मेजा द्वितीय सहित अन्य विद्यालयों में सहभागिता करते हुए सभी अध्यापकों व बच्चों को सुन्दर बाल मेला कराने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया।