परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को टिका लगाकर किया गया स्वागत.

ब्लॉक के परिषदीय विद्यालयों को रंगोली, झंडी, गुब्बारों व फूल-पत्तों से सजाया गया
प्रयागराज: ग्रीष्मावकाश के बाद कल से परिषदीय विद्यालय खुल गए। वैसे शिक्षकों के लिए तो 25 जून से ही विद्यालय खुल गए थे। शासन द्वारा 28 व 29 जून को दो दिन का समर कैम्प का आयोजन किया गया है। वहीं उरुवा ब्लॉक के परिषदीय विद्यालयों को रंगोली, झंडी, गुब्बारों व फूल-पत्तों से सजाया गया और बच्चों को विद्यालय आने पर उनका रोली-टिका लगाकर स्वागत किया गया तथा उन्हें मिड-डे-मील में हलवा-खीर खिलाया गया और उन्हें पर्यावरण के प्रति जागरूक करने वाली गतिविधियां कराई गई। समर कैम्प के दौरान दो दिन विद्यालय सुबह 7:30 से 10 बजे तक ही किया गया है। वहीं एक जुलाई से विद्यालय सुबह 7:30 से 1:30 बजे तक चलेंगे और नियमित पठन-पाठन का आयोजन किया जाएगा। शासन के निर्देशानुक्रम में परिषदीय विद्यालयों में ग्रीष्मावकाश के पश्चात् विद्यालयों में आने वाले छात्रों का विद्यालय के शिक्षकों द्वारा रोली-चन्दन से तिलक और पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। विकास खंड उरुवा में खंड शिक्षाधिकारी उरुवा द्वारा पूर्व में ही विद्यालय के प्रधानाध्यापकों और अकादमिक रिसोर्स पर्सन्स की बैठक कर इस आशय के निर्देश निर्गत किये गए थे और सभी से इस कार्यक्रम की फोटोग्राफ़्स की अपेक्षा की गयी थी। लगभग 35-40 दिनों पश्चात् छात्रों के विद्यालय आने से विद्यालयों में एक बार पुनः चहल पहल दिखी। कल प्राथमिक विद्यालय समहन द्वितीय में खंड शिक्षा अधिकारी उरुवा कैलाश सिंह की उपस्थिति में व विद्यालय की प्रधानाध्यापिका राधिका की देखरेख में सभी शिक्षकों द्वारा बच्चों का विद्यालय पहुँचने पर बहुत ही सुंदर ढंग से रोली-टिका लगाकर स्वागत किया गया तथा उन्हें मिष्ठान वितरित किया गया। वहीं ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय उरनाह, प्राथमिक विद्यालय लेहड़ी, उच्च प्राथमिक विद्यालय ऊचडीह , प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय औता, उच्च प्राथमिक विद्यालय मेजारोड, प्राथमिक विद्यालय पट्टीनाथ राय, प्राथमिक विद्यालय रामनगर, प्राथमिक विद्यालय केवटाही, प्राथमिक विद्यालय कोटहा, उच्च प्राथमिक विद्यालय डोहरिया, मिश्रपुर, परवा, सोनबरसा, सिरसा आदि सभी विद्यालयों में बड़े ही धूमधाम से बच्चों का रोली-टिका लगाकर स्वागत किया गया। विकास खण्ड के अकादमिक रिसोर्स पर्सन भी अपने-अपने गोद लिए विद्यालयों में पहुंचकर इस कार्य में अपनी सक्रिय सहभागिता दिखाई। ज्यादातर सभी विद्यालयों को गुब्बारों और फूलों की लड़ियों से सजाया गया था तथा बच्चों के आने पर पूरे स्टॉफ ने पूर्ण गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया जो बच्चों को बहुत अच्छा लगा। एमडीएम में बच्चों को मीनू के इतर उनकी पसंद का भोजन जैसे हलवा -पूड़ी /खीर -पूड़ी इत्यादि वितरित किया गया। ब्लॉक के एआरपी सुनील शुक्ला की उपस्थिति में प्राथमिक विद्यालय टिकुरी में तथा एआरपी राजेश मिश्रा की उपस्थिति में प्राथमिक विद्यालय खानपुर में बहुत ही सुंदर ढंग से बच्चों का विद्यालय आने पर स्वागत किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी उरुवा कैलाश सिंह ने बताया कि एक जुलाई से विद्यालय को उत्सव का रूप दिया जाएगा और विद्यालयों को रंगोली, झंडी, गुब्बारों व फूल-पत्तों से सजाया जाएगा और  बच्चों का टीका लगाकर फिर से स्वागत किया जाएगा तथा शासन द्वारा 28 जून से 15 जुलाई 2024 तक फिर से स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम चलाया गया है।

Related posts

Leave a Comment