परिवारवादियों के हाथ में देश सुरक्षित नहीं : नरेंद्र मोदी

प्रयागराज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फाफामऊ में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा की परिवारवादी आपके पास आकर वोट मांग रहे हैं, वो लोग सशक्त और आधुनिक उत्तर प्रदेश का निर्माण नहीं कर सकते। ये अफवाहवादी हैं, पलायनवादी हैं और ये घोर अंधविश्वासी हैं।
उन्होंने कहा प्रयागराज मेधावी युवाओं का संगम है लेकिन परिवारवादियों ने उनसे नौकरी के नाम पर छल किया है। उनके राज में नौकरी के लिए योग्यता की अहमियता नही थी बल्कि जातिवाद, क्षेत्रवाद और नोटों का बंडल ही सब कुछ था। पीएम ने कहा की परिवारवादियों ने होनहार युवाओं की ज़िंदगी बर्बाद कर दी। आज फिर ये नौकरी के नाम पर लोगों को धोखा दिया है। इन्होंने सिर्फ़ 2 लाख लोगों को नौकरी दी जबकी योगीजी की सरकार ने 5 साल में 5 लाख नौजवानों को नौकरी दी।
उन्होंने कहा, पहले यूपी में पीसीएस और यूपीएससी का सिलेबस अलग -अलग था लेकिन हमारी सरकार ने छात्रों का दर्द समझा और सिलेबल एक किया ताकी उतनी ही मेहनत से दोनो की तैयारी की जा सके । वह बोले, पहले बड़ी योजना बनने से लेकर छोटी-छोटी ठेकेदारी तक में भाई-भतीजावाद चलता था। उन्होंने कहा कि पूरी पारदर्शिता के साथ योग्य लोगों को काम दिया जा रहा है। यूनेस्को ने कुम्भ के मेले को  विश्व विरासत का दर्जा दिया। वह बोले पहले की सरकारों ने यूपी की जनता को धोखा दिया। उन्होंने कहा पहले की सरकारों को प्रयागराज के नाम से नफ़रत है। प्रधानमंत्री ने कहा परिवारवादियों की राजनीति का दायरा संकीर्ण है जबकी भाजपा का विशाल है। उन्होंने कहा विपक्षी दलों ने चौथे चरण से ही ईवीएम को गाली देना शुरू कर दिया है।

Related posts

Leave a Comment