परिणीति चोपड़ा ने शेयर की मालदीव ट्रिप की तस्वीरें

मिसेज चड्ढा यानी परिणीति चोपड़ा ने शादी होने के बाद सोशल मीडिया पर अपनी कई खूबसूरत तस्वीरों को सबके साथ शेयर किया। कुछ दिनों पहले ही एक्ट्रेस ने अपने पहले करवा चौथ की तस्वीरें सबके साथ शेयर की थीं और अब उन्होंने अपने मालदीव ट्रिप की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है।एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा शादी के बाद लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। कुछ समय पहले वह अपनी गर्ल गैंग के साथ मालदीव हॉलीडे पर गई थीं। उस समय एक्ट्रेस ने यह खुलासा नहीं किया था कि उनकी इस गर्ल गैंग में कौन-कौन शामिल था, लेकिन अब एक्ट्रेस ने बता दिया है कि वह पति को छोड़ किसके साथ हॉलीडे पर गई थीं।परिणीति चोपड़ा के फैंस उनके और राघव चड्ढा के हनीमुन की झलक देखने के लिए एक्साइटेड हैं। मगर कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस गर्ल गैंग के साथ मालदीव में मस्ती करने पहुंची थीं। अब एक्ट्रेस ने तस्वीर शेयर कर यह बता दिया है कि उनकी इस गर्ल गैंग में कौन-कौन शामिल था। परिणीति ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कई तस्वीरें शेयर की हैं। एक फोटो में साइकिल चलाते हुए, दूसरी तस्वीर में वह समुद्र तट के पास अपनी गर्ल गैंग के साथ पोज देते हुए दिखाई दे रही हैं।

तीसरी फोटो में एक्ट्रेस टोन्ड लेग्स को फ्लॉन्ट करती देखी जा सकती हैं और लास्ट तस्वीर में वह ब्लैक ड्रेस में खूबसूरत लग रही हैं। इन फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा ‘सबसे अच्छा थ्रोबैक तब होता है, जब आप गर्ल ट्रिप पर जाते हैं, जिसमें आपकी मां और सास भी शामिल होती हैं’।

फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन

एक्ट्रेस की शेयर की गई इन तस्वीरों पर उनके फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं। कुछ लोग उनकी फोटो को मस्त बता रहे हैं, तो कुछ उनके इस बॉन्ड की तारीफ कर रहे हैं।

Related posts

Leave a Comment