परवेज बने वॉलीबाल संघ के सैदाबाद के ब्लॉक प्रभारी.

प्रयागराज: स्थानीय विकास खंड सैदाबाद के अंतर्गत गाँव अंजना के वॉलीबाल खिलाड़ी एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य मो.परवेज को जिला वॉलीबाल संघ,प्रयागराज में ” ब्लॉक प्रभारी ” के पद पर मनोनीत किया गया है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए डिस्ट्रिक्ट वॉलीबाल एसोसिएशन(डीवीए),प्रयागराज के अवैतनिक महासचिव आर.पी.शुक्ला ने बताया कि विगत दिवस एसोसिएशन के चेयरमैन व पूर्व अंतरराष्ट्रीय वॉलीबाल खिलाड़ी जॉर्डन.एच.नाथ की अध्यक्षता में
जिला संगठन समिति की बैठक संपन्न हुई थी। जिसमें मो.परवेज को सर्वसम्मति से सैदाबाद ब्लॉक का प्रभारी मनोनीत किया गया तथा उन्हें जिला वॉलीबाल खेल संगठन को मजबूती प्रदान करने तथा उसकी नीतियों का प्रचार प्रसार करने के साथ-साथ सैदाबाद क्षेत्र में वॉलीबाल खेल को लोकप्रिय बनाने की जिम्मेवारी सौंप गई है। मो.परवेज को सैदाबाद ब्लॉक प्रभारी बनाए जाने पर ब्लॉक के विभिन्न क्लबो के खिलाड़ियों ने जिला वॉलीबाल संघ का आभार व्यक्त करते हुए हर्ष व्यक्त किया है और सोशल मीडिया के माध्यम से मो.परवेज को बधाइयां भेजकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। बधाइयां देने वालों में ब्लॉक प्रमुख सैदाबाद राजेंद्र सिंह पटेल, अल्ताफ अली नेशनल रेफ़री, मो.तसलीम अंसारी वॉलीबाल कोच, शोएब अहमद, प्रधान हादी अंसारी, पूर्व प्रधान मो.जाफर (भोला), असरफ मिस्त्री, बरकत आली, डा.अब्दुल हक, कुर्बान अली, इरशाद अहमद (बुशू), मो.हफ़ीज़ (कप्तान), बाबा भाई (टाल), मौलाना फैज़ी, मो.ग़ालिब, बंशी शुक्ला, सत्यबहादुर (मास्टर), संतोष कुमार, कृष्णा यादव, सुभाष भारतिया आदि वरिष्ठ खिलाड़ी व गणमान्य व्यक्ति है।।

Related posts

Leave a Comment