चौड़ीकरण के जद में आ रहे लोगों और पीडीए अधिकारियों के साथ मंत्री नन्दी ने की बैठक*
*मध्यस्थता व समझौता कर चौड़ीकरण कार्य के लिए कराई सहमति*
*नैनी, खरकौनी, हनुमान नगर, कटघर और आर्यकन्या रोड के लोगों ने लगाई थी मदद की गुहार*
प्रयागराज ।
महाकुम्भ 2025 के मद्देनजर संगमनगरी प्रयागराज में प्रस्तावित चौड़ीकरण और पीडीए द्वारा तोड़फोड़ की कार्रवाई में राहत दिए जाने की मांग को लेकर आज नैनी, खरकौनी, हनुमाननगर, कटघर और कोठापार्चा से आर्यकन्या चौराहे तक के स्थानीय लोगों व व्यापारियों ने उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री एवं प्रयागराज शहर दक्षिणी विधायक नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी से मुलाकात की। मंत्री नन्दी ने प्रयागराज विकास प्राधिकरण के अधिकारियों एवं लोगों के साथ अपने बहादुरगंज स्थित आवास पर बैठक कर सामंजस्य बनाते हुए अधिकारियों को कम से कम नुकशान का ध्यान रखते हुए चौड़ीकरण का कार्य कराए जाने के निर्देश दिए। अधिकारियों से कहा कि नियम के अनुसार ही चौड़ीकरण के लिए तोड़फोड़ की कार्रवाई की जाए। किसी भी व्यक्ति या दुकानदार के साथ किसी भी तरह का कोई भेदभाव न हो इस बात का पूरा ध्यान रखा जाए।
मंत्री नन्दी ने कहा कि 2019 में संगमनगर में भव्य कुम्भ, दिव्य कुम्भ का आयोजन हुआ। पूरे विश्व से करोड़ों लोगों ने प्रयागराज के वैभव को देखा और संगमनगरी में डुबकी लगाई। 2019 से भी अधिक भव्य और दिव्य महाकुम्भ का आयोजन 2025 में होने जा रहा है। जिसके लिए सड़कों का चौड़ीकरण, शहर का सुंदरीकरण व अन्य कार्य बहुत ही आवश्यक है। प्रयागराज में आने वाले करोड़ों लोगों की सुविधा के साथ ही प्रयागराज की सुन्दरता को और भव्य बनाने के लिए प्रयागराज के एक-एक व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि वह इसमें अपना योगदान दें। जिसके लिए सम्बंधित विभाग आम जनता के साथ सहमति व सामन्जस्य बना कर ही कार्य करें। ताकि निर्धारित कार्य भी हो जाएं और लोगों का अधिक नुकशान भी न हो।
मंत्री नन्दी ने पीडीए के अधिकारियों से कहा कि विभाग द्वारा चौड़ीकरण के लिए तोड़फोड़ करने के पूर्व लोगों को स्वयं अपने मकान या दुकान के हिस्सों को तोड़ने के लिए पूरा मौका और समय दिया जाए। मंत्री नन्दी ने अधिकारियों से कहा कि नाली से नाली तक ही सड़क चौडीकरण के लिए लिया जाए। किसी का कम या किसी का ज्यादा जमीन चौड़ीकरण के लिए न लिया जाए, सभी के साथ एक जैसा बर्ताव किया जाए। यही नहीं जितना कम तोड़फोड़ में काम चल सके इसके लिए सख्त निर्देश दिए। बैठक में पीडीए के विशेष कार्याधिकारी एवं जोनल अधिकारी संजय कुमार उपाध्याय, एक्सईएन विद्युत बीपी सिंह, एई सिविल कुलदीप चौहान, एक्सईएन सिविल अरूण सक्सेना आदि अधिकारी उपस्थित रहे।