प्रयागराज । करनाईपुर,साउथ एशियन गेम खेल में जोकि 30 अक्टूबर से 2 नवंबर तक काठमांडू नेपाल में आयोजित किए गए थे। उसमें जनपद प्रयागराज के केवीएम इंटर कॉलेज कमला नगर के खिलाड़ी साभाग लिए थे। उनमें से तीन खिलाड़ियों ने अपने देश एवं जिले का नाम रोशन करते हुए अपने अपने वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किए। जिसमें मोहम्मद इरफान 200 मीटर रेस में स्वर्ण पदक, रोहन ने गोला फेंक में स्वर्ण पदक, चंद्रशेखर ने भाला फेंक में स्वर्ण पदक प्राप्त किए। इन सभी खिलाड़ियों का स्वर्ण पदक जीतकर आने पर केबीएम के खेल प्रांगण में खेल परिषद के संरक्षक डॉक्टर साबिर अली, अली अहमद खान खेल प्रवक्ता, अध्यक्ष लाल जी धुरिया, रामप्रसाद, वासुदेव, आनंद प्रताप, राजपाल यादव, डॉ जयप्रकाश शर्मा, अंकित कुमार, मोहम्मद नाइफ आदि प्रशिक्षकों द्वारा नागरिक अभिनंदन किया गया तथा इन्हें बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
Related posts
-
फ्रेंड्स क्लब मेजा ने जीती वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी.
हंडिया के टेला गाँव में एक दिवसीय डे एंड नाइट जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता संपन्न।◆ ●विजेता... -
भाजपाइयों ने पहलगांव आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रृद्धांजलि अर्पित की
प्रयागराज। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी गंगापार के कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक गंगापार निर्मला पासवान के... -
यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे पहुंचीं प्रयागराज, जंक्शन से लेकर घर तक स्वागत, बरसाए गए फूल
प्रयागराज। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में आल इंडिया रैकिंग में प्रथम स्थान हासिल करने वालीं...