पत्रकार से अभद्रता के मामले में मंडलायुक्त और डीसीपी ने थानाध्यक्ष बहरिया के खिलाफ जांच बैठाई
ब्यूरो बहरिया
प्रयागराज । करनाईपुर, बहरिया थाना क्षेत्र के धमौर में हुए हत्या की खबर को कवरेज करने गए एक पत्रकार के साथ थानाध्यक्ष बहरिया द्वारा किये गए अभद्र व्यवहार से पत्रकारों में गहरा रोष व्याप्त है। गुरुवार को भारतीय पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश चंद्र द्विवेदी की अगुवाई में पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल मंडलायुक्त प्रयागराज विजय विश्वास पंत और डीसीपी गंगानगर से मिलकर थानाध्यक्ष बहरिया के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग करते हुए तीन सूत्रीय ज्ञापन सौंपा है।
बताया जाता है कि मंगलवार की दोपहर 2.30 बजे के करीब बहरिया थाना क्षेत्र के नए चौराहे पर बहरिया-दांदूपुर मुख्य मार्ग पर स्थित एक मार्केट को कब्जा करने के विवाद में दो पक्षों के बीच फायरिंग हो गई थी। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और एक गंभीररूप से घायल हो गया था। जिसकी सूचना मिलते ही एक सम्मानित अखबार के पत्रकार संजीव कुमार मौर्य घटना को कवरेज करने पहुंचे थे। संजीव मौर्य अपने मोबाईल से मौके की फोटो खींचने लगे। इसी दौरान थानाध्यक्ष बहरिया रणविजय सिंह की नजर संजीव मौर्य पर पड़ गई। थानाध्यक्ष बहरिया रणविजय सिंह ने पत्रकार के हाथ से मोबाइल को छीन लिया और उसमें से घटना से संबंधित सभी फोटो को डिलीट कर दिया। इसके साथ ही थानाध्यक्ष ने पत्रकार के साथ अभद्र व्यवहार भी किया था। जिसके बाद गुरुवार को भारतीय पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. उमेश चंद्र द्विवेदी की अगुवाई में पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल मंडलायुक्त प्रयागराज विजय विश्वास पंत और डीसीपी गंगानगर अभिषेक भारती से मिलकर पत्रकार के साथ अभद्रता करने वाले थानाध्यक्ष बहरिया रणविजय सिंह के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग की। जिस पर दोनों अधिकारियों ने पत्रकार के साथ अभद्रता करने वाले थानाध्यक्ष बहरिया रणविजय सिंह के खिलाफ जांच बैठा दी है। प्रतिनिधिमंडल में संघ के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण कुमार द्विवेदी, संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बृजेश कुमार पांडेय उर्फ मुन्ना, संघ के राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री शिवदत्त नारायण त्रिपाठी, गणेश द्विवेदी, तहसील अध्यक्ष फूलपुर संजीव कुमार मौर्य, तहसील अध्यक्ष सोरांव राजेश कुशवाहा, विवेक वाजपेई, फोराक अब्बास, राजेंद्र कुमार तिवारी, देशराज सिंह, शिवकुमार पटेल, संदीप कुशवाहा, शिवबहादुर यादव, ओमकृष्ण शुक्ल सहित काफी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।
इनसेटः-
समाचार संकलन के दौरान थानाध्यक्ष बहरिया द्वारा पत्रकार के साथ अभद्रता की गई है। जिसके संबंध में पत्रकारों के प्रतिनिधिमंडल के साथ मंडलायुक्त प्रयागराज और डीसीपी से मुलाकात कर थानाध्यक्ष बहरिया के खिलाफ कार्रवाई किये जाने के संबंध में ज्ञापन दिया गया है। यदि थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है तो संगठन आर-पार की लड़ाई लड़ने को मजबूर हो जाएगा।
उमेश चंद्र द्विवेदी
राष्ट्रीय अध्यक्ष, भारतीय पत्रकार संघ
इनसेटः-
भारतीय पत्रकार संघ का एक प्रतिनिधिमंडल मुझसे मिला है। जिसमें थानाध्यक्ष बहरिया द्वारा समाचार संकलन के दौरान पत्रकार के साथ अभद्रता करने की शिकायत की गई है। मामले की जांच बैठा दी गई है। जांच रिपोर्ट मिलते ही थानाध्यक्ष बहरिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अभिषेक भारती
डीसीपी, गंगानगर