विमलेश मिश्र
प्रयागराज ! नैनी दुर्घटनाग्रस्त,चोटिल भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र, क्षेत्रीय मंत्री, मंडल प्रभारी, प्रयागराज पतविंदर सिंह को पिछले दिनों 18 नवंबर को पार्टी कार्यक्रम में सम्मिलित होने जा रहे थे पैर घुटना क्षतिग्रस्त हो गया था उसी सिलसिले में नगर प्रमुख अभिलाषा गुप्ता नंदी एवं क्षेत्रीय सभासद इंजीनियर नीलम यादव, प्रीतम नगर सभासद अमरजीत सिंह सहित तमाम लोगों ने पतविंदर सिंह का हालचाल जाना और शीघ्र ही स्वस्थ होने की कामना की।
इस अवसर पर भी समाजसेवी ने अपनी समाज सेवा को नहीं छोड़ा और पतविंदर सिंह ने नगर प्रमुख को ज्ञापन देते हुए कहा कि ठंड के कहर शुरू होने के बाद भी नगर निगम की ओर से कंबल वितरण एवं अलाव जलाने की व्यवस्था जगह जगह नहीं की जा रही हैl साथ ही आवारा पशुओं के लिए बोरा ओढ़ने की मांग भी की है जिससे जीव जंतुओं सहित सभी प्राणियों को शीतलहर के कहर से बचाया जा सके। इस अवसर पर नगर प्रमुख ने शीघ्र ही समुचित व्यवस्था करने का आश्वासन दिया हैl ज्ञापन देने वालों में पूर्व ब्लाक प्रमुख संजय श्रीवास्तव, पार्षद इंजीनियर नीलम यादव, प्रीतम नगर पार्षद अमरजीत सिंह, लकी सरोज, राकेश भारतीय, हरमन जी सिंह ,दलजीत कौर आदि लोग उपस्थित थे ।