पतंग एवं धागा (डोरी) से सावधान रहें। गले में मफलर बांधिए- सरदार पतविंदर सिंह

नैनी प्रयागराज / मकर सक्रांति पर्व पर सरदार पतविंदर सिंह  (चोटिल दुर्घटनाग्रसित) ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग वर्चुअल के माध्यम से विभिन्न जगहों पर युवाओं को पतंग उड़ाते समय  कुछ सावधानियों के बारे में बतायाl समाजसेवी पतविंदर सिंह आगे कहा कि काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी टूटे ना कभी डोर आपके विश्वास की छू लो आप जिंदगी के सारे कामयाबी जैसे पतंग छूती है ऊँचाईयाँ आसमान कीl
समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह ने बताया कि विभिन्न चौराहों में हाथों में प्ले कार्ड लेकर खड़े अपने स्वयंसेवक के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग वर्चुअल से मार्ग में चलने वाले पैदल राहगीरों, दोपहिया सवारियों को भी मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए संचेत किया की मकर संक्रांति महापर्व पर सभी सम्मानित साथियों से  आग्रह है कि मकर संक्रांति का पर्व है। अगले 2 दिनों तक अपनी बाइक पर बच्चों को आगे ना बिठाये,और गाड़ी धीरे चलावे। पतंग एवं धागा (डोरी) से सावधान और बच कर रहें। हेलमेट लगाइए या गले में मफलर बांधिए,जिससे कोई डोरी गले को काट नहीं सके। आप जहां जा रहे हैं वहां उपस्थित लोगों को भी अपने परिचितों को भी जागरूक करें।

Related posts

Leave a Comment