पटरी दुकानदारों को भयभीत होने की आवश्यकता नहीं : गणेश केसरवानी

विमलेश मिश्र

प्रयागराज ! हटिया गोलघर व्यापार मंडल के तत्वाधान में पंचायती अखाड़ा नया उदासीन के प्रांगण में पटरी के दुकानदारों को ना उजाड़ने को लेकर एवं जलकल वृद्धि पर रोक लगवाने को भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी का पटरी के दुकानदारों के द्वारा   भगवा अंग वस्त्र  एवं बड़ी माला पहनाकर अभिनंदन किया गया इस अवसर पर भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने उपस्थित सभी पटरी के दुकानदारों एवं गोलघर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि पटरी के दुकानदारों को किसी भी प्रकार से अब भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है। मुख्य उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने नगर निगम एवं प्रशासन के अधिकारियों को सख्त आदेश दिया है कि किसी भी प्रकार से पटरी के दुकानदारों को बिना वैकल्पिक व्यवस्था  दिए हटाया जाता है तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी और आगे कहा की सरकार पटरी के दुकानदारों के साथ है और उनके लिए महानगर के अंतर्गत वेंडिंग जोन  बनाकर उन्हें स्थाई रूप से दुकान देने का कार्य कर रही है और उनके व्यवसाय हेतु ₹10हजार का लोन भी कम ब्याज पर मुहैया करा रही है जिसके लिए नगर निगम के  जोन कार्यालयों में रजिस्ट्रेशन का कार्य चल रहा है और दुकान के रजिस्ट्रेशन हेतु सरकार के द्वारा मूल्य निर्धारित किए गए हैं उसी मूल्य पर आप अपना रजिस्ट्रेशन शीघ्र करवा ले साथ ही उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को कहा कि पटरी के दुकानदारों के रजिस्ट्रेशन में अगर किसी भी प्रकार की अवैध वसूली की जाएगी तो अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही कराई जाएगी और इसके लिए आप सभी दुकानदार भाई भी सजग रहें और उपस्थित व्यापारियों से कहा कि जब तक जल कल विभाग के द्वारा संशोधित बिल ना आ जाए तब तक आप जलकर का भुगतान ना करें
कार्यक्रम का संचालन संतोष अग्रहरि ने किया एवं समापन सुशील चंद्र बच्चा महाजन ने किया।
स्वागत अभिनंदन कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजेश केसरवानी, वरुण केसरवानी, किशोरी लाल जायसवाल ,परमानंद वर्मा, केशव शर्मा ,विश्वास श्रीवास्तव, मोतीलाल केसरवानी,  दिलीप केसरवानी विजय कुमार लाला पकौड़ी वाले प्यारे लाल जायसवाल ,फूल चंद्र केसरवानी, नीरज केसरवानी,
विवेक अग्रवाल सुभाष वैश्य बिल्लू कुमार आदि क्षेत्र के दुकानदार उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment