लालगंज, प्रतापगढ़। तहसील के असरही गांव मे पटटा आवंटन को लेकर पात्रता सूची की पडताल करने मंगलवार को दोपहर अचानक प्रयागराज के अपर आयुक्त प्रशासन के आ धमकने से गांव मे हडकंप मच गया। भारी फोर्स के साथ अपर आयुक्त अवधेश सिंह तहसील पहुंचे और आवंटन से जुडी पत्रावली की छायाप्रति तलब की। अपर आयुक्त ने तहसीलदार पदमेश श्रीवास्तव तथा राजस्व अभिलेखो के साथ कानूनगो व लेखपाल को लेकर असरही गांव पहुंचे। यहां उन्होनें घंटो आवंटन से जुडी पात्रता सूची के बाबत ग्रामीणो से जानकारियां जुटाई। अपर आयुक्त ने आवंटित भूखण्डो का भी निरीक्षण किया। इसके बाद स्थानीय निरीक्षण गृह मे अपर आयुक्त ने अफसरो तथा कर्मचारियो से आवंटन से जुडी जानकारियां हासिल की। गौरतलब है कि असरही गांव मे पटटा आवंटन को लेकर गांव के एक शिकायतकर्ता ने डीएम को अनियमितता बरते जाने की शिकायती पत्र दिया था। इस पर डीएम के निर्देश पर मुख्य राजस्व अधिकारी की अध्यक्षता मे तीन सदस्यीय अफसरो की समिति ने आवंटन से जुडी पात्रता की पड़ताल की। सूत्रों के मुताबिक सीआरओ की अगुवाई मे हुई जांच मे पात्रता सूची मे हेरफेर पाया गया। इसके बाद जांच कार्रवाई ठण्डे बस्ते मे चली गई। इस पर शिकायतकर्ता ने मुख्यमंत्री के पोर्टल पर कार्रवाई के लिए फरियाद की। इसके तहत अपर आयुक्त प्रशासन ने अब नये सिरे से समिति की रिर्पोट तथा अभिलेखो व मौके पर जानकारियां जुटानी शुरू की है। पटटे की जांच की कार्रवाई को लेकर दोपहर से देर शाम तक गांव तथा तहसील मुख्यालय पर हडकंप का माहौल दिखा।
Related posts
-
फ्रेंड्स क्लब मेजा ने जीती वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी.
हंडिया के टेला गाँव में एक दिवसीय डे एंड नाइट जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता संपन्न।◆ ●विजेता... -
भाजपाइयों ने पहलगांव आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रृद्धांजलि अर्पित की
प्रयागराज। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी गंगापार के कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक गंगापार निर्मला पासवान के... -
यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे पहुंचीं प्रयागराज, जंक्शन से लेकर घर तक स्वागत, बरसाए गए फूल
प्रयागराज। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में आल इंडिया रैकिंग में प्रथम स्थान हासिल करने वालीं...