पं राम चन्द्र मिश्र मेमोरियल पब्लिक स्कूल झलवा पीपलगांव वार्षिक खेलकूद का शुभारंभ

प्रयागराज ।  खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ के मुख्य अतिथि यूपी बोर्ड के प्रयागराज क्षेत्र के अपर सचिव  विनय कुमार गिल रहे । विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री आकाश मिश्र ने अंगवस्त्र भेंट कर मुख्य  अतिथि अपर सचिव का स्वागत किया । मुख्य अतिथि ने सभी खिलाड़ी छात्र छात्राओं का परिचय प्राप्त किया ।अपर सचिव श्री गिल ने क्रिकेट के मैच का उद्घाटन स्वयं पहली बाल खेल कर किया । अपर सचिव श्री गिल ने कहा कि ऐसी खेलकूद की प्रतियोगिता होने से बच्चों में शारिरिक विकास के साथ साथ अनुशासन और खेल भावना के आपस मे मिलजुल कर आगे बढ़ने की भावना का विकास होता । विद्यालय के निदेशक  सुभाष मिश्रा ने अतिथियों का धन्यवाद किया और बच्चों को सफल खेल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी । कार्यक्रम मे हरि श्याम मानव कल्याण शिक्षा एवम शोध संस्थान के सचिव  राजीव मिश्र ,  पवन दुबे ,  अमित मिश्रा ,  सुशील सिंह ,  दिलीप द्विवेदी , श्रीमती सरोजिनी त्रिवेदी , मिस ज़रीन अलीम इत्यादि लोग उपस्थित थे

Related posts

Leave a Comment