प्रयागराज।भारतीय जनता पार्टी प्रयागराज महानगर की द्वारा जिला पंचायत भवन के सभागार में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की 106वीं जन्म जयंती की संगोष्ठी एवं मन की बात कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अवसर पर *कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद भाजपा प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह* ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि सादगी की प्रतिमूर्ति थे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी उनका संपूर्ण जीवन भारत को सर्वश्रेष्ठ भारत अंत्योदय भारत बनाने के लिए समर्पित रहा उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी ने सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को मजबूत करने के लिए वैकल्पिक राजनीति की नींव रखी जो आज देश के गरीब वंचित व शोषित वर्ग को विकास की धारा में लाने का काम कर रही है उनका जीवन सामाजिक समरसता व राष्ट्रभक्ति का अनुपम उदाहरण है और कहा कि पंडित दीनदयाल जी ने मानव एकात्म वाद का दर्शन डाला और इसकी रचना के लिए उन्होंने ज्यादातर समय प्रयागराज में गुजारा था और यही कारण था उनके इस रचना के बाद डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कहा था कि अगर हमारे पास दो दीनदयाल और हो जाएं तो देश का नक्शा बदल दूंगा क्योंकि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का विचार था जब तक गरीब के पैरों की फटी हुई एड़ियों पर मरहम ना लगा दे तब तक चैन से नहीं बैठेंगे और कहा कि वास्तव में आज दीनदयाल जी के अवतार के रूप में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हुए हैं जो प्रण लेकर उनके सपनों को पूरा कर रहे हैं उन्होंने इस अवसर पर कार्यकर्ताओं से कहा कि अपने जीवन में एक बार जरूर आप पंडित दीनदयाल उपवन स्मृति भवन , दीनदयाल नगर, जरूर जाएं और उनके दिखाए हुए मार्ग पर चलकर सर्वश्रेष्ठ भारत बनाने की दिशा में कार्य करें इस अवसर पर उन्होंने *पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क में लगी मूर्ति के सफल प्रयास को लेकर के पूर्व पार्षद राधे कृष्ण गोस्वामी को अंग वस्त्र पहना कर सम्मानित किया*
*कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी* ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया
*संगोष्ठी के पूर्व प्रदेश प्रभारी, एवं राज्यसभा सांसद राधामोहन सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष में विधान परिषद सदस्य लक्ष्मण आचार्य, सांसद केसरी देवी पटेल, शशि वार्ष्णेय, भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अवधेश चंद्र गुप्ता, पूर्व उपमहापौर मुरारी लाल अग्रवाल, आदि ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की मन की बात कार्यक्रम के अंतर्गत उनके विचारों को सुना और उनके द्वारा बताए गए विचारों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया*
*मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि कार्यक्रम के पूर्व राज्यसभा सांसद राधा मोहन सिंह जी सहित सभी भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा पार्क पर पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उसके पश्चात प्रयागराज महानगर के सभी 1297 बूथों पर मन की बात एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जन्म जयंती का आयोजन किया गया*
कार्यक्रम के प्रभारी प्रमोद मोदी एवं संचालन कुंज बिहारी मिश्रा ने किया