शारदीय नवरात्र के पहले ही दिन पंडालों में महा आरती की मची धूम
लालगोपालगंज/ प्रयागराज। रविवार को शारदीय नवरात्र के पहले दिन मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी लोग दुर्गा मां के पहले रूप की पूजा अर्चना के लिए कतार बद्ध होकर खड़े रहे वहीं नवरात्र को देखते हुए मंदिरों एवं धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है । गुरुवार से कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्र की शुरुआत हो गई है । पहले दिन माता के दर्शन करने के लिए कस्बा के अलग-अलग देवी मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे और माता के दरबार में मनोकामना ज्योत प्रज्वलित किया स्थानीय कस्बा के दानियालपुर में कई जगह स्थापित माता की मूर्ति पर भारी संख्या में लोगों ने ज्योत जलाए शाम को माता की आरती में शामिल होने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग जुटे चौकी प्रभारी मुन्ना सिंह कुशवाहा अपने दल बल के साथ विभिन्न पंडालों का भ्रमण करते दिखे
नवरात्र के पहले दिन गंगा स्नान के लिए जुटी श्रद्धालुओं की भीड़
वही नवरात्र के पहले दिन श्रृंगवेरपुर धाम पर गंगा स्नान करने वालों की जमकर भीड़ रही सुबह से ही गंगा तट पर स्नान के लिए लोगों का तांता लगा रहा सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर श्रृंगवेरपुर चौकी प्रभारी मातहथो के साथ मुस्तैद रहे
जमकर हुई पूजन सामग्रियों की खरीदारी
लालगोपालगंज देवी भक्तों की आस्था पर भारी भीड़ देखने को मिली शारदीय नवरात्र के नौ दिवसीय महानउत्थान को लेकर श्रद्धालुओं ने पूजन सामग्रियों की जमकर खरीदारी किया सामग्रियों की खरीदारी को लेकर दुकानों पर देवी भक्तों की भीड़ जमा रही श्रद्धालुओं ने पूजन अर्चन के लिए रोल चंदन अगरबत्ती कपूर बाती शुद्ध घी मिष्ठान मिश्री व मिट्टी के कलश आदि सामानों सहित अन्य पूजन सामग्रियों की खरीदारी किया कस्बा के साथ दूर-दराज के लोगों ने भी जमकर खरीदारी की भारी भीड़ के चलते जेठवारा राजमार्ग पर जाम के हालात बने रहे
नवरात्र के पहले ही दिन फलों के दाम में हुई वृद्धि
शारदीय नवरात्र के चलते फलों के भाव ने भी आसमान छू लिया है महिला और पुरुष श्रद्धालु नौ दिनों तक उपवास रहकर देवी की अराधना करते हैं वहीं कुछ लोग केवल फलाहार रहकर ही मां दुर्गा की पूजा करते हैं। उसके लिए सेब केला अनार मोसम्बी आदि फलों को ऊंचे भाव में खरीदना पड़ रहा है