नैनी प्रयागराज/भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री देश का होता है, ये संवैधानिक पद है जो कि किसी पार्टी से होता है।कांग्रेस शासित पंजाब सरकार द्वारा प्रधानमंत्री की सुरक्षा के साथ भी इस तरह की घोर लापरवाही एवं राजनीतिकरण करना दुःखद एवं अक्षम्य है।
क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने आगे कहा कि पंजाब में कांग्रेस ने एक बार फिर अपनी ओछी
राजनीतिक मानसिकता का परिचय दिया है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा के साथ समझौता हुआ ये पूरी तरह से अलोकतांत्रिक और निंदनीय है। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने नैतिकता और मर्यादाओं को तार-तार कर संघीय व्यवस्था का भी अपमान किया है। सरदार पतविंदर सिंह ने आगे कहा कि कांग्रेस शासित पंजाब सरकार को लगता है कि वो इस प्रकार के प्रपंच कर प्रदेश की जनता को भाजपा और विकास से दूर कर देंगे,तो उनका अनुमान गलत है।पंजाब इनकी सच्चाई को जान चुका है और जनता अब राज्य में ख़ुशहाली और सुशासन चाहती है।
क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने आगे कहा कि यह दुख की बात है कि पंजाब के लिए हजारों करोड़ की विकास परियोजनाओं को शुरू करने के लिए पीएम का दौरा बाधित हो गया। घटिया राजनीति की निंदा करने वालों में परमिंदर सिंह बंटी,सतविंदर सिंह, चरणजीत सिंह,जेएस चावला,सुरेंद्र सिंह,गुरमुख सिंह,वरयाम सिंह, गुरदयाल सिंह,गुरबचन सिंह,हरमन जी सिंह,दलजीत कौर,सतप्रीत सिंह, जसवीर कौर,हरबंस कौर,सरदार, पतविंदर सिंह सहित तमाम देशभक्तों ने कांग्रेस शासित पंजाब सरकार की कड़े शब्दों में निंदा की हैl