आईपीएल 2023 के 46वें मुकाबले में भले ही पंजाब किंग्स को मुंबई इंडियंस के हाथों से 6 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी, लेकिन इस मैच में पंजाब किंग्स ने एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है। दरअसल, आईपीएल के इतिहास में पंजाब किग्स पहली टीम है, जिन्होंने लगातार चार मुकबालों में 200 से ज्यादा रन बनाए हैं।बता दें कि बुधवार को खेले गए मुंबई के खिलाफ मुकाबले में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 214 रन बनाए थे। इससे पहले 30 अप्रैल को चेन्नई के खिलाफ पंजाब ने चेपॉक के मैदान में मुकाबला खेला था। इस मैच में पंजाब ने 201 रन बनाए थे।
वहीं, 28 अप्रैल को पंजाब ने मोहाली में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच खेला था। इस मैच में भी पंजाब ने 201 रन बनाए थे। गौरतलब है कि इस मैच में लखनऊ ने 257 का विशाल स्कोर खड़ा किया था। इससे पहले 22 अप्रैल को मुंबई के खिलाफ खेलते हुए पंजाब ने 214 रन बनाए थे।
पंजाब के लिए प्लेऑफ का रास्ता आसान नहीं
बता दें कि फिलहाल आईपीएल प्वाइंटस टेबल में पंजाब किंग्स सातवें पायदान पर है। पंजाब ने 10 मुकाबलों में पांच में जीत दर्ज की है और पांच मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए पंजाब को आगामी हर मुकाबले में शानदार परफॉर्मेंस करना होगा।