पंचायत, गुल्लक से लेकर कोटा फैक्ट्री तक, TVF Creation की सीरीज मे नजर आ चुके हैं ये एक्टर्स

TVF Creation की वेबसीरीज सबसे शानदार होती है। इन सीराज को ऑडियंस ने खूब प्यार दिया है। पंचायत सीरीज से हमें ग्रामीण परिवेश की सच्चाई और गांव के जीवन का अहसास कराती है। वहीं, गुल्लक सीरीज हम सभी को मिडिल क्लास जिंदगी के खट्टे-मीठे किस्से सुनाती है। कोटा फैक्ट्री सीरीज देश के एजुकेशन सिस्टम की झलक दिखाता है। वहीं इन सीरीज में काम करने वाले फेमस किरदार भी TVF Creation के अन्य वेब सीरीज में भी नजर आ चुके हैं। पंचायत, गुल्लक और कोटा फैक्ट्री में काम करने वाले एक्टर्स, टीवीएफ के अन्य शो में भी एक्टिंग कर चुके हैं। चलिए आपको इनके नाम बताते हैं।

जीतेंद्र कुमार

जीतेंद्र कुमार उर्फ जीतू भाईया TVF Creation की वेबसीरीज कोटा फैक्ट्री में दमदार एक्टिंग के साथ अहम रोल में नजर आएं हैं। वहीं, जीतेंद्र कुमार हाल ही में रीलीज हुई पंचायत सीजन 3 में मेन लीड काम कर चुके हैं, जिन्हें हम सभी ‘सचिव जी’ के नाम से जानते हैं। पंचायत सीरीज भी  TVF Creation के बैनर तले बनी है। इस सीरीज में जीतेंद्र ने कमाल की एक्टिंग की है। जीतू भाईया कोटा फैक्ट्री और पंचायत में दोनों काम किए है।

सुनीता राजवार

TVF Creation की वेबसीरीज गुल्लक में बीट्टू की मम्मी के रोल में सुनीता राजवार नजर आई हैं। वहीं सुनीता पंचायत सीजन 2 और सीजन 3 में भूषण की पत्नी क्रांति देवी की भूमिका में नजर आईं।  सुनीता उर्फ  क्रांति देवी पंचायत के प्रधान का चुनाव लड़ने के लिए फुलेरा में संघर्ष करती दिखी हैं। अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल भी जीता है।

विश्वनाथ चट्टर्जी

TVF Creation की सीरीज में विश्वनाथ चट्टर्जी गुल्लक वेव सीरीज में बड़े बाबू के रॉल में नजर आए थे। वहीं, एक्टर पंचायत सीरीज में सब इंस्पेक्टर के रुप में नजर आए हैं। विश्वनाथ चट्टर्जी कई फिल्में और टीवी सीरियल्स में नजर आ चुके हैं। जबरदस्त एक्टिंग से लोगों के चेहरे पर मुस्कराहट लेकर आ जाते हैं।

Related posts

Leave a Comment