पंचायत उप चुनाव मे जीते प्रत्याशियों के खिले चेहरे, समर्थको ने मनाया जश्न

 प्रतापगढ़। पंचायत उप चुनाव मे बुधवार को ब्लाक मुख्यालयो पर कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुई मतगणना मे जीते प्रत्याशियो के चेहरे पर खुशी देखी गई। रामपुर संग्रामगढ़ के नरायनपुर ग्रामसभा मे हुये प्रधान पद के चुनाव की मतगणना ब्लाक मुख्यालय के सभागार मे हुई। मतगणना मे रीता देवी ने 781 मत हासिल कर निकटतम प्रतिद्वंदी रेखा देवी को 290 मतो से पराजित किया। सांगीपुर विकासखण्ड के सभागार मे उमरार ग्राम पंचायत के प्रधान पद पर उपचुनाव की मतगणना मे सुषमा देवी रजक ने निकटतम प्रतिद्वंदी रतीपाल कोरी को पराजित किया। सुषमा को 491 व रतीपाल को 341 मत हासिल हुए। इधर लालगंज ब्लाक सभगार मे खजुरी गांव के प्रधान तथा सलेम भदारी गांव के बीडीसी पद की मतगणना हुई। खजुरी मे बृजेन्द्र प्रकाश पाण्डेय मुन्ना ने 402 मत हासिल कर जीत हासिल की। उन्होने निकटतम प्रतिद्वंदी ज्ञानप्रकाश को पराजित किया। सलेम भदारी गांव मे बीडीसी पद के लिए हुई मतगणना मे गुलाबचंद्र ने 457 मत प्राप्त कर 159 मत पाने वाली कन्याकुमारी को पराजित किया। आरओ की ओर से विजयी प्रत्याशियो को जीत का प्रमाण पत्र मिलते ही समर्थको ने जमकर जश्न मनाया। खजुरी मे बृजेंद्र पाण्डेय की जीत पर रामअभिलाष पाण्डेय, श्याम तिवारी, बडे तिवारी व बब्बू फौजी आदि ने प्रसन्नता जताई है।

Related posts

Leave a Comment