पंचायतों के परिसीमन की दोबारा हुई शुरुआत, 15 जनवरी तक चलेगा सर्वे

पंचायत चुनाव में आरक्षण जानने के बेताब लोगों को अभी इंतजार करना पड़ेगा। दो नगर पंचायतों के गठन और गोला बाजार के विस्तारीकरण के बाद दोबारा परिसीमन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 15 जनवरी को प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही आरक्षण की तस्वीर साफ होगी।

नगर निगम में 32 गांवों के शामिल होने, नगर पंचायतों के गठन और विस्तारीकरण के बाद जिला पंचायत के चार वार्डों का अस्तित्व खत्म हो चुका है। इसी तरह ग्राम पंचायतों की संख्या 1308 रह गई थी। दोबारा परिसीमन में पंचायतों की संख्या और कम हो जाएगी। पहले शासन ने 12 से 22 दिसंबर तक परिसीमन की प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए थे।

शासन के निर्देशानुसार परिसीमन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी। लेकिन गोला नगर पंचायत के विस्तारीकण और उरुवा बाजार व घघसरा नगर पंचायतों के अस्तित्व में आने के बाद फिर से परिसीमन शुरू करा दिया गया है। 15 जनवरी तक प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इस बीच यदि बड़हलगंज नगर पंचायत के विस्तारीकरण के संबंध में कोई निर्देश आता है तो उसे भी प्रक्रिया में शामिल कर लिया जाएगा। – हिमांशु शेखर ठाकुर, जिला पंचायत राज अधिकारी। 

गोला बाजार नगर पंचायत के विस्तारीकरण का नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही उरुवां बाजार और घघसरा बाजार को नगर पंचायत का दर्जा दिया जा चुका है। इस कारण आंशिक परिसीमन जरूरी हो गया था। नगर पंचायत बनने और विस्तारीकरण में कई गांवों के शामिल होने के बाद यहां पंचायत की जगह सभासद का चुनाव होगा। इस कारण दोबारा परिसीमन की मंगलवार से शुरुआत हुई। 15 जनवरी 2021 तक परिसीमन पूरा करना होगा।विस्तारीकरण और नए नगर पंचायतों के गठन के बाद गांवों में आबादी की फिर से गणना कराई जाएगी। इसके आधार पर नई सूची बनाई जाएगी।

Related posts

Leave a Comment