नौ नवम्बर को खीरी में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष “स्वाभिमान जनसभा” को करेगें सम्बोधित

श्री परमानन्द स्मारक महाविद्यालय डिहार खीरी में 9 नवम्बर को मध्यान 12 बजे होगी जनसभा
प्रयागराज। सरदार बल्लभ भाई पटेल जयंती  “स्वाभिमान जनसभा” को लेकर भारतीय जनता पार्टी जिला व्यवस्था बैठक हुई सम्पन्न।
 प्रदेश अध्यक्ष स्वंतत्र देव सिंह यमुनापार के डिहार खीरी मे 9 नवम्बर 2021 मध्यान 12 बजे श्री परमानन्द स्मारक महाविद्यालय डिहार खीरी में एक जनसभा को संबोधित करेगें। जिसकी सफलता के लिए जिलाध्यक्ष यमुनापार विभवनाथ भारती ने पदाधिकारियो संग योजना बैठक की।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि प्रदेश  अध्यक्ष के जनसभा मे एक लाख से अधिक लोगों के शामिल होने के लिए मंडल सह संख्या लाने,प्रचार-प्रसार के साथ कार्यक्रम के सफलता के लिए पदाधिकारियो के कार्यो का वितरण किया। जिसमे कार्यक्रम जिला संयोजक की जिम्मेदारी जिला महामंत्री पुष्पराज सिंह पटेल व सह-सयोजक की जिम्मेदारी युवा मोर्चा के जिला महामंत्री अशोक पांडेय को सौपी। पहले यह कार्यक्रम 31अक्टूवर को होने वाला था। जो किन्ही कारणो से परिवर्तित कर 9 नवम्बर 2021 रखा गया है। बैठक मे प्रमुख रूप से जिला महामंत्री पुष्पराज सिंह पटेल,राजेश शुक्ला,विक्रमादित्य मौर्य,विजय शंकर शुक्ला,दिलीप कुमार चतुर्वेदी,राजेश्वरी तिवारी,इं जगदीश सिंह यादव,अजीत प्रताप सिंह,हरिदेव धूरिया,कुशल जैन,ज्ञान नारायण कन्नौज्जिया,तुलसी दास राणा,गोबिन्द मिश्र,श्याम बाबू केसरी,प्रदीप पांडेय,रेवती पाल,संजय पटेल आदि के साथ भारी संख्या मे पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment