फिल्म सत्यमेव जयते 2 में नोरा फतेही ने ‘कुसु-कुसु’ गाने पर डांस किया हैl इस गाने को उन्होंने 2 दिनों में 37 घंटे की शूटिंग कर पूरा कियाl नोरा फतेही काफी व्यस्त अभिनेत्री हैl फिल्म सत्यमेव जयते 2 में वह नजर आई हैl जॉन अब्राहम और मिलाप जवेरी की फिल्म में उन्होंने ‘कुसु कुसु’ गाने पर स्पेशल नंबर किया हैl उनके पास यह गाना शूट करने के लिए 48 घंटे थेl अपने टाइम का सदुपयोग करते हुए उन्होंने 2 दिनों में 37 घंटे शूटिंग कर इस गाने की शूटिंग की हैl
इस बारे में बताते हुए सूत्रों ने कहा, नोरा के पास यह गाना शूट करने के लिए बहुत कम समय था क्योंकि वह किसी अन्य काम में व्यस्त थीl यह गाना दो दिन में शूट किया जाना थाl नोरा ने बिना ब्रेक के यह गाना शूट कियाl इसके चलते यह गाना बहुत ही अच्छा बन पड़ा हैl पहले दिन नोरा फतेही ने 15 घंटे लगातार शूट कियाl इसके बाद उन्होंने छोटा ब्रेक लिया और वह वापस सेट पर आ गईl वह अगले दिन सुबह 7:00 बजे आई और दूसरे दिन शूटिंग लगातार 22 घंटे चली और हमने सुबह 5:00 बजे पैकअप कियाl कई बार उन्हें चोटें आई और वह थक चुकी थीl हालांकि उन्होंने गाना की शूटिंग पूरी कीl’ फिल्म सत्यमेव जयते 2 में दिव्या खोसला कुमार, राजीव पिलाई, अनूप सोनी और साहिल की भी अहम भूमिका हैl इस फिल्म का लेखन और निर्देशन मिलाप जवेरी ने किया हैl यह फिल्म 25 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगा।