नैनी मे चोरो के आतंक से नागरिक चिंतित

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश शासन एवं पुलिस प्रशासन की लाख कोशिशो के बावजूद चोरिया ररुकने का नाम नही ले रही है। प्राप्त जानकारी अनुसार बुधवार को अवंतिका निवासी भाजपा नेता शिव शंकर पाण्डेय का लड़का अपनी रेन्जर साईकल से मेवालाल बगिया स्थित एचडीएफसी बैक के एटीम से पैसा निकालने गया था। अपना कार्य कर जब बाहर देखा तो  साईकल गायब हो चुकी थी। इसकी सूचना नैनी पुलिस चौकी मे दे दी गई है। भाजपा नेता ने बताया कि अभी  पिछले सप्ताह ही उनके घर से भी चोर एक साईकिल चुरा ले गये। दो दिन पहले ही एडीए कालोनी से ई रिक्शा चोरी हो गयी। भाजपा नेता पाण्डेय का मानना है कि पुलिस प्रशासन मात्र पोस्टिंग ट्रान्सफर तक अपनी फर्ज अदायगी करती रहती है।

Related posts

Leave a Comment