नैनी प्रयागराज /नैनी गुरुद्वारा संगत द्वारा खालसा पंथ का सृजना दिवस “बैसाखी”पर्व पर नैनी गुरुद्वारा में बड़ी श्रद्धा,
सत्कार से मनाया गयाlप्रातःकाल से ही संगत गुरुद्वारे में पहुंचकर गुरु के चरणों का आशीर्वाद प्राप्त करते हुए गुरबाणी के अमोलक शब्द- कीर्तन की विभिन्न प्रस्तुतियों से संगत निहाल होती रही उपस्थितसंगत ने वाहेगुरू,
वाहेगुरू के सामूहिक जाप तथा पारंपरिक जयकारों की
गूंजार से वातावरण को गुरु वाणी मय बना दियाl खालसा पंथ का सृजना दिवस “बैसाखी”पर्व की संगतों को लख-लख बधाइयां देते हुए सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि आज्ञा भई अकाल की,तभै चलायो पंथ,सभ सिखन को हुकुम है,गुरु मान्यो ग्रन्थ। संगत के द्वारा वाहेगुरु-वाहेगुरु
का सामूहिक उच्चारण करते हुएगुरुवाणी के अनमोल कीर्तन से समूह संगतसराबोर होती रहीl गुरु मर्यादा,
भक्तिभाव,पाठ,शब्द-कीर्तन,गुरु इतिहास के साथ ही गुरु केचरणों में अरदास करते हुए हुकुमनामा के उपरांत गुरु का अटूट लंगर बरता गयाl
प्रमुख रूप से सेवादार सुरेंद्र सिंह,ज्ञानी जसपाल सिंह,चरनजीत सिंह,देवेंद्र अरोरा,परमिंदर सिंह बंटी,
जगजीत सिंह चावला,हरजीत सिंह ढींगरा,हरमन जी सिंह,सतनाम सिंह,सरदार पतविंदर सिंह,गुरनाम सिंह,
सहित बड़ी संख्या मे महिलाएं,पुरुष,युवा-युवतियों
व बच्चे श्रद्धालु उपस्थित रहेl