प्रयागराज 12 मई 2022,
आज दिनांक 12 मई 2022 को इलाहाबाद सांसद के मीडिया प्रभारी अभिषेक शुक्ला ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सांसद प्रोफेसर जोशी ने भारी उद्योग मंत्रालय भारत सरकार एवं भारी उद्योग मंत्रालय उत्तर प्रदेश सरकार की संयुक्त बैठक शीघ्र आहूत करने की मांग किया। गौरतलब है की कुछ दिन पहले ए0बी टेक्सटाइल, मुम्बई के माध्यम से भारी उद्योग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा बी0पी0सी0एल0 की चल सम्पत्ति की नीलामी की गई थी। सांसद प्रोफेसर जोशी ने बताया कि दिनाँक 24 मई, 2022 को नीलामी की धनराशि जमा करने की अंतिम तिथि है और इसी संदर्भ में भारी उद्योग मंत्री, उ0प्र0 सरकार की ओर से भारी उद्योग मंत्रालय भारत सरकार के मंत्री श्री महेंद्र नाथ पांडेय जी को पत्र प्रेषित किया गया था जिसमें बी0पी0सी0एल0 के सम्बन्ध में केन्द्र व उ0प्र0 के भारी उद्योग मंत्रालय की संयुक्त बैठक बुलाए जाने का निवेदन किया गया है। सांसद प्रोफेसर जोशी ने कहा कि पिछले डेढ़ वर्षों से भी अधिक ज्यादा से मैं लगातार बी0पी0सी0एल0 को बचाने का पुरजोर प्रयास कर रही हूँ। मेरा निरन्तर आग्रह रहा है कि बी0पी0सी0एल0 की तकनीक तथा चल-अचल सम्पत्ति को एक साथ नीलाम कर दिया जाए ताकि निजी क्षेत्र की कोई इच्छुक कम्पनी इसे खरीद ले और नैनी प्रयागराज का यह महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान चलता रहे। इससे रोजगार सृजन के साथ-साथ नैनी की स्थानीय व्यवसायों और व्यवसायियों को भी बल मिलेगा।
सांसद जोशी ने कहा भारी उद्योग मंत्रालय भारत सरकार के मंत्री श्री महेंद्र नाथ पांडेय जी की सहानुभूति निरन्तर रही है। दिनाँक 24 मई, 2022 नीलामी की पूर्ण धनराशि जमा करने की अंतिम तिथि है। यदि संयुक्त बैठक द्वारा कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया तो नीलामी की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी और कानूनी ढ़ग से खरीदार का पक्ष मजबूत हो जाएगा। इलाहाबाद सांसद प्रोफेसर रीता बहुगुणा जोशी ने भारी उद्योग मंत्रालय भारत सरकार एवं भारी उद्योग मंत्रालय उत्तर प्रदेश सरकार से आग्रह किया है कि तत्काल संयुक्त बैठक बुलाने की कृपा करें।
गौरतलब है कि नगर निगम प्रयागराज द्वारा नैनी क्षेत्र को अटल बिहारी बाजपेई नगर बनाए जाने पर प्रो0 जोशी ने हर्ष व्यक्त किया है और कहा है कि अटल जी की स्मृति में नगर निगम द्वारा जो घोषण की गई है वह स्वागत योग्य है।
सांसद जोशी ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि सरकार द्वारा प्रयागराज को नैनी के नामकरण के बाद उम्मीद जागृत हुई है जो संघर्ष बी0पी0सी0एल0 कम्पनी को बचाने के लिए किया गया है संघर्ष में सौगात के रूप में सफलता अवश्य मिलेगी।
प्रो0 जोशी ने कहा कि नैनी का औद्योगिक जीवन धीरे-धीरे समाप्त होता जा रहा है, स्व0 हेमवती नन्दन बहुगुणा ने नैनी में उद्योगों की स्थापना हेतु महत्वपूर्ण योगदान दिया था। निजी एवं सार्वजनिक क्षेत्र में अनेकानेक कम्पनियों की स्थापना स्व0 बहुगुणा जी द्वारा कराई गई थी। स्व0 हेमवती नन्दन बहुगुणा जी का सपना था की प्रयागराज के नैनी क्षेत्र को जमशेदपुर की तर्ज पर औद्योगिक नगर बनाना था। विगत 30 वर्षों में नैनी औद्योगिक क्षेत्र में एक के बाद एक कम्पनियाँ बन्द होती चली जा रही है।
प्रो0 रीता जोशी ने मा0 प्रधानमंत्री एव मुख्यमंत्री जी से अपील किया है कि नैनी को डिफेंस औद्योगिक कॉरिडोर से जोड़ा जाए ताकि प्रयागराज में निवेश आ सकें और नैनी औद्योगिक क्षेत्र और प्रयागराज का मृतप्रायः औद्योगिक जीवन पुनः जीवित हो सकें और यमुनापार के क्षेत्रवासियों को रोजगार प्राप्त हो सकें।