नैनी में हत्याओं का सिलसिला जारी, नहीं लग पा रही है पुलिसिया लगाम
नैनी, प्रयागराज। नैनी क्षेत्र के अरैल मुरादपुर मुहल्ला निवासी बग्घी संचालक मोहसिन खान की मंगलवार की रात यमुना नदी में गला दबाकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद हत्यारे उसके शव को घर के समीप स्थित कब्रिस्तान में फेंक कर फरार हो गए। सुबह 4: बजे स्थानीय लोग टहलने के लिए निकले तो सड़क से लगभग 8 मीटर दूर पर कब्रिस्तान के समीप शव पड़ा हुआ था। जिसे देख लोगों को मालूम चला कि वह शव बग्घी संचालक मोहसिन का है। घटना की सूचना लोगों ने युवक के घर में दी। सूचना पर पहुंचे परिजन शव को देखकर फफक – फफक कर रोने लगे। घटना का नजारा देख मुहल्ले में कोहराम मच गया। घटित घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नैनी पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। और पीएम के लिए भेज दिया। बताते हैं कि (26) वर्षीय मोहसिन खान पुत्र निसार अहमद शादी ब्याह में बग्घी चलाने का काम करता था। उसी से वह परिवार का खर्च चलाता था। वह शाम को 8: बजे पैदल ही अपने घर से निकला था, जिस बारात में बग्घी लगी थी वह वहां नहीं पहुंचा था। लोग रात भर ढूंढते रहे, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला था। सुबह 4: बजे उसका शव घर से कुछ दूर पर कब्रिस्तान में पड़ा हुआ था । उसके कपड़े फटे हुए थे। आंख के समीप चोट के निशान थे। मुंह, कान और शरीर में बालू भरा हुआ था। समझा जाता है कि उसे यमुना नदी में दबा कर मारा गया है। उसके बाद मृतक के घर के ही समीप कब्रिस्तान के पास शव को फेंकर आरोपी फरार हो गए हैं। ऐसे में अगर मुहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरे का सहारा पुलिस द्वारा लिया जाए तो अपराधियों का कुछ सुराग मिल सकता है।आपको बतादें कि यह कोई नई घटना नहीं है। इस घटना के चार दिन पहले भी फूलमंडी से लापता युवक का शव यमुना जी में उतराता हुआ मिला था। जहां परिजनों ने हत्या कर यमुना नदी फेंके जाने का आरोप लगाया था। ऐसे ही और भी हत्याएं हैं जो इन दिनों नैनी क्षेत्र में हत्यारे अपना काम करके निकल जा रहे हैं। और पुलिस को भनक तक नहीं लग पा रही है।
मृतक तीन भाइयों और चार बहनों में छठवें नंबर पर था।
मां बहन का आरोप है कि उसका मर्डर हुआ है और मोबाइल भी गायब हो गया है। वहीं परिजनों ने नैनी पुलिस को प्रार्थना पत्र दे दिया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी है। नैनी कोतवाल वैभव सिंह के अनुसार पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या का खुलासा हो पाएगा।