प्रयागराज। मजीदिया इस्लामिया इंटर कॉलेज और केपी इंटर कॉलेज ने जनपदीय जूनियर नेहरू हॉकी प्रतियोगिता में क्रमशः सब जूनियर एवं जूनियर वर्ग के खिताब पर कब्जा जमाया।
एमआईसी मैदान पर मंगलवार को हुई प्रतियोगिता में सब जूनियर वर्ग के फाइनल में मजीदिया इस्लामिया इंटर कॉलेज ने अग्रसेन इंटर कॉलेज को 4-0 से हराया। विजेता टीम के लिए असद अब्बास, मोहम्मद समद, अल्ताब और मोहम्मद अता ने गोल किये।
जूनियर वर्ग के फाइनल में केपी इंटर कॉलेज ने चौधरी भवानी भीख इंटर कॉलेज पड़िला को पेनाल्टी शूट आउट में 3-2 से हराया। मैच की शुरुआत में पहले हॉफ में पड़िला के सर्वजीत पटेल ने अपनी टीम को 1-0 से आगे किया। दूसरे हाफ में केपी कॉलेज के विशेष ने गोल करके मैच को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। निर्धारित समय तक यही स्कोर रहने पर पेनाल्टी शूट आउट हुआ। जिसमें केपी कॉलेज के अनुराग, आदित्य व विशेष ने गोल किये जबकि पड़िला के लिए अंकित पटेल व शानू ही गोल कर सके।
इससे पूर्व सुबह एमआईसी के प्रधानाचार्य ख्वाजा तारिक अहमद ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। संचालन शारीरिक शिक्षा प्रवक्ता अकील अब्बास रिजवी ने किया। मैच में मुदस्सिर व उबैद निर्णायक रहे।