प्रयागराज । नेहरु युवा केंद्र प्रयागराज युवा कार्यक्रम एवम खेल मंत्रालय के तत्वावधान में कैच द रेन कार्यक्रम के अंतर्गत सोरांव ब्लॉक के बलकरन पुर, बिगहियां, इस्माइलगंज, पाडिला, ताजुद्दीन पुर, नसीरपुर, मटियारा, माधवनगर ग्रामों के युवा मंडलों से सदस्यों को शामिल करते हुए जल सरक्षण कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम का आयोजन सोरांव में माधवनगर के श्रीमती जानकी देवी बालिका इंटर कॉलेज में किया गया। कार्यक्रम में वर्षा जल संरक्षण आधारित क्विज, जल शपथ, रैली, जल संवाद, जल चौपाल, गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी जागृति पाण्डेय ने वर्तमान में वर्षा जल के केवल 8% ही संरक्षित की जा रही है शेष जल को वातावरण में भाप बनके उड़ जाता है और संचय नहीं किया जा रहा है, इसलिए वर्षा जल संचयन के लिए युवाओं को विभिन्न तकनीकियों का इस्तेमाल करते हुए इस बचत प्रतिशत को बढ़ाने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में संदर्भ व्यक्तियों पर्यावरण विद राम बाबू तिवारी , शालिनी तिवारी, उषा सिंह, राम अवध कुशवाहा ने वर्षा जल संरक्षण में युवाओं को आगे आने के लिए उत्साहित किया। कार्यक्रम में नुक्कड़ नाट्य अभिनय संस्थान द्वारा “आओ – आओ, जल बचाओ” नुक्कड़ प्रस्तुत कर वर्षा जल संरक्षण का संदेश दिया गया। कार्यक्रम संचालन विद्यालय के अध्यापक राम बहादुर ने किया। नमामि गंगे परियोजना की जिला परियोजना अधिकारी एशा सिंह ने गंगा जल संरक्षण कर भूजल स्तर बढ़ाने हेतु युवाओं का मनोबल बढ़ाया। वर्षा जल प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के प्रथम , द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर नव्या पटेल, कलश त्रिपाठी तथा अजय कुमार रहे। विजेताओं को दीवार घड़ी एवं प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। जल चौपाल में राम बाबू तिवारी ने वर्षा जल संचयन की विभिन्न तकनीकियों को विस्तार से समझाया। कार्यक्रम के अंत में युवाओं द्वारा रैली निकाल कर आस पास के लोगों को भी वर्षा जल संरक्षण हेतु जागरूक किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में सोरांव ब्लॉक के स्वयं सेवकों बबिता, कुसुम, अमन, कुलदीप, सुनीता, राजन, सौरभ तथा ग्राम पंचायत सहायिका वर्तिका, ग्राम प्रधान मनीषा देवी की अहम भूमिका रही। कार्यक्रम में सोराओँ ब्लॉक के गंगा दूतों ने भी प्रतिभाग किया।
Related posts
-
फ्रेंड्स क्लब मेजा ने जीती वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी.
हंडिया के टेला गाँव में एक दिवसीय डे एंड नाइट जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता संपन्न।◆ ●विजेता... -
भाजपाइयों ने पहलगांव आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रृद्धांजलि अर्पित की
प्रयागराज। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी गंगापार के कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक गंगापार निर्मला पासवान के... -
यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे पहुंचीं प्रयागराज, जंक्शन से लेकर घर तक स्वागत, बरसाए गए फूल
प्रयागराज। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में आल इंडिया रैकिंग में प्रथम स्थान हासिल करने वालीं...