प्रयागराज। नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट (एनडीएफ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुन्ना यादव ने कहा कि भाजपा क्षेत्रीय दलों को एक साजिश के तहत खत्म करना चाहती है जिससे कि भारतीय राजनीति में उसके समक्ष कोई दूसरा खड़ा न हो सके। उन्होंने कहा कि भारत ही नहीं बल्कि कई देशों में क्षेत्रीय दल है जो कुशलतापूर्वक सरकार चलाते हुए विकास कर रहे है लेकिन भारत में भाजपा को लग रहा है कि अगर क्षेत्रीय दल एक हो जाएंगे तो उनकी सरकार चली जाएगी। उन्होंने निर्वाचन आयोग से मांग किया है कि चुनाव ईवीएम के बजाय बैलेट पेपर से कराया जाये तो सच्चाई सामने आ जाएगी। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आगामी लोकसभा चुनाव के तैयारियों की समीक्षा करते हुए पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों को बूथों को और मजबूत करने का निर्देश दिया है।
यह बातें एनडीएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुन्ना यादव ने बैरहना में कहीं। उन्होंने कहा कि ईवीएम हैक होती है कि नहीं , यह तो बैलट पेपर ही बता सकता है। हाल ही में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की चर्चा पूरे देश में हो रही है। राष्ट्रीय अध्यक्ष मुन्ना यादव ने कहा कि जो जीता वह सिकंदर है अर्थात, मध्य प्रदेश राजस्थान तेलंगाना छत्तीसगढ़ और मिजोरम में चुनाव संपन्न हो गए लेकिन पूरे देश में ईवीएम को लेकर चर्चा हो रही है। विस चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट आफ इंडिया में याचिका दाखिल की गई है, क्योंकि लोकतंत्र रखवाले को लेकर तरह-तरह की चर्चा देश में हो रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव निरस्त करके बैलट पेपर से फिर कराना चाहिए। उन्होंने कहा कि कम से कम तेलंगाना में चुनाव आयोग और कांग्रेस का चेहरा बेनकाब होना चाहिए , जब वहां के लोग कांग्रेस के प्रत्याशी का नाम नहीं जानते हैं, बूथ पर कार्यकर्ता नहीं है , हैदराबाद के आगे कहीं सुनामी नहीं , 1989 से बड़ी लहर तो नहीं चल रही थी जिससे पांच में से तीन राज्यों का चुनाव परिणाम भाजपा के पक्ष में गया है, यह बात लोगों के गले नहीं उतर रही है। बैठक में पार्टी के प्रयागराज, जौनपुर, सुल्तानपुर, अमेठी, अम्बेडकर नगर, फैज़ाबाद,भदोही, मिर्जापुर, भदोही, चित्रकूट, बांदा सहित अन्य जिलों के वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हुए और अपने विचार व्यक्त किए।