नेताजी, भवम और रेलगांव क्लब को मिली जीत

प्रयागराज । नेताजी सुभाषचंद्र बोस क्लब, भवम क्लब और रेलगांव क्लब ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर रविकांत अंडर-16 समर क्रिकेट लीग में पूरे अंक प्राप्त किये।
फाफामऊ मैदान पर गुरुवार को नेताजी सुभाषचंद्र बोस क्लब ने 34.5 ओवर में 221 रन (वीर प्रताप 88, शाहजान अहमद 60, अनीश पटेल 4/39, शौर्य प्रताप सिंह 2/18) बनाकर फाफामऊ क्लब को 23 ओवर में 87 रन (शौर्य प्रताप सिंह व सुमित यादव 22-22, मोहम्मद अंसी 5/18, विनीत राठौर 3/04) पर समेट दिया। मैच में राहुल सिंह व अजय कुमार अंपायर और आशीष भारतीय स्कोरर रहे।
सीएवी मैदान पर भवम क्लब ने 25 ओवर में 6 विकेट पर 269 रन (शिवांश पाण्डेय 89 नाबाद, सर्वेश शर्मा 39 नाबाद, अश्मित सरोज 36, संचित पटेल 33, अनिक सिंह 3/53, अंतिम राजपूत 2/30) बनाकर दि फ़िफ्त पिलर क्लब को 14.3 ओवर में 87 रन (अंश यादव 23, ईशान सिंह 4/13, सानिध्य श्रीवास्तव 2/13) पर समेट दिया। मैच में तौसीफ शेख व धीरज सिंह अंपायर और अंकित पाण्डेय स्कोरर रहे।
रेलगांव सूबेदारगंज मैदान पर कैंटोनमेंट बोर्ड क्लब को 19.3 ओवर में 54 रन (युवराज सिंह 25, हार्दिक त्रिपाठी 3/05, अक्षत प्रताप सिंह 3/14, हर्ष 2/12) पर समेटकर रेलगांव क्लब ने 11.3 ओवर में एक विकेट पर 55 रन (सत्येंद्र यादव 30 नाबाद, युवराज सिंह 1/27) बना लिए। मैच में विपिन यादव व रवि केसरवानी अंपायर और मोहम्मद सैफ स्कोरर थे।

Related posts

Leave a Comment