नेताजी के अतुलनीय योगदान के दृष्टिगत पूरा देश मना रहा पराक्रम दिवस: प्रदीप त्रिपाठी

प्रयागराज। विद्या भारती से सम्बद्ध माधव ज्ञान केन्द्र इण्टर कालेज नैनी के माधव सभागार में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 125वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए पराक्रम दिवस के रुप में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य ने कहा कि नेताजी के अतुलनीय योगदान को दृष्टिगत रखते हुए आज इसे पराक्रम दिवस के रुप में पूरा देश मना रहा है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने इस महान राष्ट्र के लिए उनके अतुल्य योगदान को याद करते हुए कहा कि 23 जनवरी 1897 को उड़ीसा के कटक में एक सम्पन्न बंगाली परिवार में जन्मे इस सपूत को जिसे यदि एक स्वतंत्र सेनानी के बारे में सोचें जो एक वीर योद्धा, एक महान सेनापति, कुशल राजनीतिक भी था, तो सबसे पहले हमारे सामने नेता सुभाष चन्द्र बोस का चेहरा ही आता है। उनके व्यक्तित्व के बारे में जितना कुछ भी कहा जाए वो कम है। नेताजी ने भारत को अंग्रेजों की गुलामी से आजाद कराने के लिए क्या कुछ नहीं किया। आजाद हिन्द फौज के गठन से लेकर हर भारतीय को आजादी का महत्व बताने तक हर काम नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने किया। छात्रों ने भी नेता जी के जीवन के बारे में अपना-अपना विचार रखा। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment