सैदाबाद ।हाल ही में आए नीट यूजी परीक्षा के परिणाम में सैदाबाद अंजना के छात्र शादाब आलम ने क्षेत्र का नाम रोशन किया सैदाबाद अंजना गांव के निवासी शादाब आलम पुत्र डॉक्टर मुस्ताक अहमद ने नीट परीक्षा परीक्षा में 640 अंक प्राप्त करके देश भर में 5783 वी रैंक प्राप्त कर अपने माता पिता के साथ ही इलाके का नाम रोशन किया है शादाब आलम के पिता डॉक्टर मुस्ताक अहमद पेशे से डॉक्टर हैं और माता नगमा बेगम स्त्री रोग डॉक्टर है शादाब आलम 10वी तक की शिक्षा प्रयाग पब्लिक स्कूल से व इंटरमीडिएट की शिक्षा रेड ईगल कॉलेज से पूरी की ,उसके बाद की शिक्षा घर पर ही रहकर तैयारी की दूसरे ही प्रयास मे ये उपलब्धि हासिल की ,
अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता एवं अपने बड़े पापा महबूब अहमद और अपने बड़े भाई मो.अब्दुल्ला (बाबा) वह शिक्षकों को दिया शादाब की इस उपलब्धि पर रेड ईगल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सर्वेश पांडे क्षेत्रीय लोगों ने शुभकामनाएं दी है