निरंतर प्रयत्न से मिलती है सफलता : डा योगेन्द्र सिंह

नगर उत्तर संभागीय प्रतियोगिता में केपी इण्टर कालेज ने मारी बाजी, उप विजेता जीआईसी
प्रयागराज। केपी इंटर कॉलेज के खेल प्रांगण में नगर उत्तर संभागीय वॉलीबॉल  प्रतियोगिता का आयोजन आज किया गया । प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कॉलेज, ईश्वर शरण इंटर कॉलेज, ज्वाला देवी इंटर कॉलेज, कुलभास्कर आश्रम इंटर कॉलेज, पब्लिक इंटर कॉलेज मनौरी, तथा मेजबान केपी इंटर कॉलेज ने प्रतिभाग किया । नगर उत्तर संभागीय प्रतियोगिता में केपी इण्टर कालेज ने मारी बाजी, उप विजेता जीआईसी। इसके पूर्व पहला मैच कुलभास्कर इंटर कॉलेज और ईश्वर शरण इंटर कॉलेज के मध्य खेला गया जिसमें कुलभास्कर आश्रम इंटर कॉलेज 25/ 5 तथा 25/10 से विजयी रहा। दूसरा मैच पब्लिक इंटर कॉलेज मनौरी  एवं ज्वाला देवी इंटर कॉलेज के मध्य खेला गया जिसमें ज्वाला देवी इंटर कॉलेज में 12 /25तथा 9 /25 से विजयी रहा । प्रतियोगिता का तीसरा मैच  केपी इन्टर कॉलेज और कुलभास्कर इंटर कॉलेज के  मध्य खेला गया जिसमें केपी इन्टर कॉलेज ने  कुलभास्कर को 25 /8, 25/ 12 से पराजित किया । प्रतियोगिता का चौथा मैच राजकीय इंटर कॉलेज और ज्वाला देवी के मध्य खेला गया जिसमें राजकीय इंटर कॉलेज 25/20 ,25/17 से प्रतियोगिता का फाइनल मैच  केपी इंटर कॉलेज और राजकीय इंटर कॉलेज के मध्य खेला गया जिसमें केपी इंटर कॉलेज ने 25 / 17,25 / 22 से पराजित कर प्रतियोगिता को जीत लिया । प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि नगर उत्तर के मुख्य संयोजक प्रधानाचार्य डॉ. योगेन्द्र सिंह थे। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि खेल में सफलता एवं असफलता का कोई महत्व नहीं है । कोई आज सफल होगा कोई असफल होगा लेकिन इतना हम सब ध्यान रखें कि असफलता ही सफलता का मार्ग प्रशस्त करती है । उन्होंने कहा कि यदि हमने ठान लिया तो भले ही आज हम जीत हासिल न हो किंतु यदि निरंतर प्रयत्न करते रहेंगे तो एक न एक दिन हम अवश्य जीतेंगे । प्रतियोगिता में निर्णायक  शैलेंद्र पांडे एवं बृजेश खरे थे। संचालन आयोजक सचिव उमेश खरे ने किया। प्रतियोगिता में सरोज योगी ,अरुण पांडे, वेद राजपाल, एस के यादव नितिन आदि खेल प्रेमी उपस्थित थे ।

Related posts

Leave a Comment