नियमित भर्तियों में आउटसोर्सिंग/संविदा युवाओं को मंजूर नहीं

सरकारी नौकरी व रोजगार मुहैया कराने में अव्वल होने का प्रोपेगैंडा बंद करे योगी सरकार
15 जुलाई को दिल्ली में होगा राष्ट्रीय अधिवेशन
प्रयागराज।
संयुक्त युवा मोर्चा के देशव्यापी रोजगार अधिकार अभियान के तहत ऐनीबेसेंट स्कूल में छात्रों से संवाद करते हुए युवा मंच संयोजक राजेश सचान ने कहा कि नियमित भर्तियों में आउटसोर्सिंग/संविदा व्यवस्था कतई मंजूर नहीं है। कहा कि प्रदेश में रोजगार संकट की भयावह स्थिति है लेकि सरकारी नौकरी व रोजगार सृजन में अव्वल होने के प्रोपेगैंडा में सरकार लगी है। आज प्रयागराज आगमन के मौके पर मुख्यमंत्री को ट्वीट कर रोजगार के सवाल को हल करने और नियमित भर्तियों में आउटसोर्सिंग व संविदा व्यवस्था खत्म करने की मांग की। कहा कि स्टार्टअप की बड़ी बड़ी बातें की जा रही हैं लेकिन प्रदेश के युवाओं को यहां के नागरिकों बैंकों में जमा पूंजी भी उद्यम लगाने के लिए नहीं दी जा रही है और आधे से ज्यादा हिस्सा बाहर चला रहा है।
              युवा मंच अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि शिक्षक भर्ती, एलटी, पुलिस, तकनीकी संवर्ग, अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों समेत अन्य विभागों में 6 लाख से ज्यादा पद रिक्त पड़े हुए हैं चुनावीं वादा भी इन्हें भरने का किया गया लेकिन  नये आयोग के गठन के नाम पर चयन प्रक्रिया ही ठप है। परिषदीय विद्यालयों में आरटीई के तय मानक से डेढ़ पद रिक्त हैं, सरकारी आंकड़ों में भी 1.26 लाख पदों को रिक्त बताया गया है लेकिन भर्ती से इंकार कर सरकार वादाखिलाफी कर रही है।
         प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य युवा मंच के ई. राम बहादुर पटेल ने कहा कि सरकार के रवैये से युवाओं में गहरी नाराजगी है। एक तरफ रोजगार संकट की भयावह स्थिति है वहीं दूसरी ओर शांतिपूर्ण ढंग आंदोलन की भी इजाजत नहीं दी जा रही है जोकि युवाओं का संवैधानिक-लोकतांत्रिक हक है। प्रदेश भर के युवाओं से रोजगार अधिकार अभियान में जुड़ने की अपील की गई।
      यह भी जानकारी दी गई कि 15 जुलाई को कांस्टीट्यूशन क्लब नई में रोजगार के सवाल पर राष्ट्रीय अधिवेशन होगा जिसमें देश भर के युवा संगठनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
युवा संवाद में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य युवा मंच ई. राम बहादुर पटेल, डा. विनोद कुमार, संदीप कुमार , शुभम यादव, वैभव सिंह, अजीत पाल, मोहित कुमार, निलेश यादव, राहुल कुमार, सतीश कुमार, चिराग, इंद जीत, धर्म राज गौतम समेत बड़ी संख्या में छात्र मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment