निधन पर विधायक समेत लोगों ने जताया शोक

 प्रतापगढ़। कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेशीय महामंत्री एबादुर्रहमान की मां बेगम बिस्मिल्ला 90 का बुधवार की सुबह बीमारी के चलते इंतकाल हो गया। बेगम के निधन की जानकारी होने पर विधायक आराधना मिश्रा मोना व पूर्व संासद प्रमोद तिवारी ने शोक जताया है। बेगम बिस्मिल्ला मरहूम समाजसेवी रियाज अहमद अंसारी की पत्नी थी। देर शाम गांव मे बेगम के जनाजे मे बडी संख्या मे लोग शामिल हुए। इसके बाद उन्हें गांव के कब्रिस्तान मे सुपुर्देखाक किया गया। निधन पर चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल, पूर्व जिपंस महमूद आलम, मुकेश तिवारी, प्रधान रामफेर यादव, वहीद अंसारी, बीडीसी पप्पू जायसवाल, आदि ने भी शोक जताया है। 

Related posts

Leave a Comment