निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन

प्रयागराज ।  शुक्रवार को जनता इंटर midiate कॉलेज मऊआईमा प्रयागराज मे युवा सामाजिक सेवा संस्थान प्रयागराज तथा राजीव आई हॉस्पिटल प्रयागराज के डॉक्टर की टीम द्वारा लगभग 400 बच्चों की जांच करके दवा वितरित की गई  संस्था के प्रबंधक  आलोक शुक्ला और कॉलेज के प्रबंधक इंदुभाल त्रिपाठी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर आकाश शुक्ला, मीरा, मुकेश धीरेन्द्र नारायण  विशाल मिश्रा  विनोद पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।  डॉक्टर तौशीया द्वारा जांच की गई।

Related posts

Leave a Comment