नाज़रेथ अस्पताल में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया

दिनांक 15 अगस्त 2024 को नाज़रेथ अस्पताल में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। पूरे अस्पताल परिसर को भव्य रूप से तिरंगे में सजाया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि माननीय श्री अभिषेक कुमार सिंह(आईएएस), एसडीएम सदर, प्रयागराज रहे। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ नाजरेथ अस्पताल की गायक मंडली द्वारा एक आत्म जागृत प्रार्थना गीत के साथ 9 बजे शुरू हुआ।
नाजरेथ अस्पताल के सहायक निदेशक रेव्ह फादर मेल्विन विल्सन डिसूजा ने मुख्य अतिथि एवं सभी उपस्थित जनों के सम्मान में अपना स्वागत भाषण दिया। एक फूलों का गुलदस्ता मुख्य अतिथि को रेव्ह0 फादर विपिन डिसूजा, निदेशक नाजरेथ अस्पताल ने दिया और अस्पताल के प्रशासक रेव्ह0 फादर इसीडोर डिसूजा ने एक शाल भेंट किया गया। तदुपरान्त मुख्य अतिथि द्वारा ध्वाजारोहण किया गया एवं राष्ट्रगान गीत गाया गया।
तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने उपस्थित अस्पताल के डाॅक्टर्स, रेव्ह सिस्टर्स, स्टाफ एवं नाजरेथ स्कूल आॅफ नर्सिंग की छात्राओं को सम्बोधित करते हुए स्वतंत्रता दिवस का महत्व एवं विशेषताओं को समझाया और कहा कि हम सभी का सौभाग्य है कि हम लोग स्वतंत्र भारत में पैदा हुए जिसकी स्वतंत्रा की लड़ाई में हमारे अनगिनत स्वतंत्रता सेनानियों ने अपनी जिन्दगी का हर सुख त्याग कर देश के लिए स्वतंत्रा हासिल की और खासतौर से हम लोगों को उन्हें नमन करना चाहिए जिन्होंने ने अपनी जान को न्यौछावर किया। पूरे विश्व में हर व्यवसायी भारतीयों को उनकी कार्यकुशलता एवं प्राचीन भारतीय संस्कृति और उससे जुड़ी मूल परम्पराओं को मान्यता मिली है जिसका हम सभी भारतीयों को गौरवान्वित करता है।
अस्पताल के निदेशक महोदय ने मुख्य अतिथि को एक अस्पताल का स्मृति चिह्न भेंट किया।
समारोह के अंत में रेव्ह0 सिस्टर रोशनी, सीएसएन, ने माननीय मुख्य अतिथि एवं सभी उपस्थित गणमान्य लोगों को उत्कृष्ट एवं भावनात्मक धन्यवाद ज्ञापन दिया।
कार्यक्रम समापन के बाद अतिथियों द्वारा जलपान ग्रहण किया गया।

Related posts

Leave a Comment