नारीबारी प्रयागराज से प्रमोदबाबू झा.श्री सर्वेश्वर हनुमान मंदिर नारीबारी में दस दिवसीय आयोजित गणेश महोत्सव हवन यज्ञ भंडारे के साथ सम्पन्न मंगलवार को होगा विसर्जन।
विगत वर्षों की भांति क्षेत्र की खुशहाली समृद्ध की कामना हेतु दस दिनों से गणेश उत्सव श्री सर्वेश्वर हनुमान मंदिर में भाजपा नेता व समाज सेवी ऋषि मोदनवाल एवं युवा टीम के नेतृत्व में विधि-विधान से स्थापना नित्य सुबह-शाम पूजन भजन एवं हवन भंडारे के साथ विघ्नहर्ता गजानन गणेश भगवान की विदाई की बेला आ पहुंची, मंगलवार को भक्तजन नमः आंखों से गणपति बप्पा मोरया अगले बरस आने की कामना के साथ विसर्जन करेंगे।भंडारे में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने महाप्रसाद ग्रहण किए। महिलाओं ने भजन कीर्तन प्रस्तुत किए। इस मौके पर यजमानों ने यज्ञ में पूर्णाहुति दी। महिलाओं ने भजन कीर्तन पेश कर वातावरण भक्तिमय बना दिया। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि आचार्य राजीव तिवारी ने विधि-विधान से पुजारी ऋषभ केसरवानी आदि के माध्यम से पूजन अर्चन सम्पन्न कराया,इस अवसर पर ऋषि मोदनवाल, सौरभ केशरी, मोनीश केशरवानी ,हर्ष सिंह ,शिवा केशरवानी ,यश सिंह ,सूरज केशरवानी ,नीरज केशरवानी ,शिवेंद्र सिंह ,प्रदुम केशरवानी ,विवेक केशरवानी , गोरेलाल गुप्त रमेश केशरवानी कमलाकर सिंह पटेल सहित भारी संख्या में भक्त मंडली के लोग मौजूद रहे