नारीबारी चौकी छेत्र अंतर्गत नही चलेगी जेसीबी

नारी बारी से प्रमोद बाबू झा, उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश सीमा क्षेत्र के अन्तर्गत गांवो में कही चोरी छिपे तो कही पुलिस की सह पर और दलालो के माध्यम से जेसीबी का संचालन करने की खबरे सुनने को मिलती  थी, मगर   अब जेसीबी संचालकों पर नारी बारी पुलिस पूरी तरह नजर गड़ाई हुऎ हैं, मिली जानकारी को सच माने तो नारी बारी के वर्तमान पुलिस चौकी प्रभारी ने अपने बीट के सिपाहियों को  क्षेत्र के अंतर्गत कहीं भी जेसीबी के द्वारा खुदाई करते हुऎ पकड़े जाने पर सीधे पुलिस चौकी में ले आकर कार्यवाई करने  की बात कही है,  मध्य प्रदेश सीमा से सटे होने के चलते  नारी बारी पुलिस चौकी के अन्तर्गत पूर्व में तामम लोग जेसीबी का संचालन करते थे और  तमाम ऐसी शिकायते आती थी कि जेसीबी संचालक गांव के तालाब व दूसरों के खेत से भी मिट्टी निकालकर रात के अंधेरे में मौके का फायदा उठाते थे,  कुछ ग्राम प्रधानों का कहना है की गांव में तमाम किसान ऐसे हैं जिन्हें अपने खेत के समतली करण व रास्ते के लिये मिट्टी खुदाई की जरूरत होती है पूरी तरह से प्रतिबंध लग जाने पर तमाम कार्य भी प्रभावित होंगे, आगे देखना है की पुलिस चौकी नारी बारी के अन्तर्गत जेसीबी का संचालन कब तक बंद रहता है यह आने वाला समय बताएगा किंतु चौकी प्रभारी के द्वारा इस तरह प्रतिबंधात्मक करवाई से जेसीबी संचालकों में हडकंप मचा हुआ है और  सीमा से सटे मध्य प्रदेश में चाकघाट के आसपास काम की तलाश कर रहे हैंइस बावत दूरभाष पर चौकी प्रभारी अनुराग ने भी वताया कि पुलिस इस मामले मे चौकन्नी है

Related posts

Leave a Comment