आइसीसी टी20 विश्व कप के पहले मुकाबले में शर्मनाक हार झेलने वाली स्काटलैंड का सामना बुधवार को नामीबिया के साथ हुआ। टूर्नामेंट के 21वें मुकाबले में स्काटलैंड को नामीबिया ने 4 विकेट से हराया। टास हारकर बल्लेबाजी करते हुए स्काटलैंड की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 109 रन ही बना पाई।स्काटलैंड से मिले 110 रन के छोटे से लक्ष्य को हासिल करने के लिए नामीबिया को काफी मेहनत करनी पड़ी। आखिरी ओवर की पहली गेंद पर टीम को जीत मिली। जे स्मिथ ने नाबाद 32 रन बनाए और आखिरी में छक्का लगाकर टीम को जीत तक पहुंचाया। ओपनर क्रेग विलियम्स ने 23 जबकि माइकल वान ने 18 रन की पारी खेली। 67 रन पर चार विकेट गंवा बैठी टीम के लिए लक्ष्य धीरे धीरे मुश्किल होता गया लेकिन स्मित ने एक छोर संभाला और टीम को जीत तक पहुंचाया। नामीबिया के खिलाफ टास हारकर बल्लेबाजी करने उतरी स्काटलैंड को पहले ओवर में ही तीन झटके लगे। रुबेन ट्रंपलमन ने ओवर की पहली गेंद पर जार्ज मनसे को क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके बाद तीसरी गेंद पर कैलम मैक्लाओड को विकेट के पीछे कैच करवाया। अगली ही गेंद पर रिची बेरिंग्टन को lbw कर वापस भेजा। डेविड वीसा ने नामीबिया की टीम को चौथी सफलता दिलाई। क्रेग वालेस को 4 रन पर उन्होंने lbw किया। माइकल लीस्क ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 44 रन बनाए और स्मित की गेंद पर बोल्ड होकर वापस लौटे। क्रिस ग्रीव्स ने आखिर में 25 रन की पारी खेली और किसी तरह से 100 के स्कोर के पार पहुंची। 20 ओवर में 8 विकेट पर टीम 109 रन का स्कोर खड़ा किया। नामीबिया की तरफ से रुबेन ने 3 तो वहीं फ्रीलिंक ने दो विकटे चटकाए। इसके अलावा स्मित और वीसा ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
Related posts
-
मुंबई ने लगाया जीत का चौका, हैदराबाद को सात विकेट से हराया; बोल्ट के बाद रोहित चमके
ट्रेंट बोल्ट की घातक गेंदबाजी और रोहित शर्मा की अर्धशतकीय पारी के दम पर मुंबई इंडियंस... -
ईशान किशन ने खुद मारी पैर पर कुल्हाड़ी, अपील से पहले लौटे पवेलियन; अंपायर और पांड्या भी कन्फ्यूज
सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार बल्लेबाज ईशान किशन एक बार फिर छोटी पारी खेलकर आउट हो गए।... -
ऑलराउंड प्रदर्शन से जीती मुंबई इंडियंस, अंक तालिका में हुआ बड़ा बदलाव
ट्रेंट बोल्ट की घातक गेंदबाजी और रोहित शर्मा की अर्धशतकीय पारी के दम पर मुंबई इंडियंस...