नाथन लियोन ने इंदौर में बरपाया कहर, तोड़ दिया अनिल कुंबले का 15 साल पुराना रिकॉर्ड

नाथन लियोन ने भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में 11 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने इंदौर में पहली पारी में तीन विकेट लिए थे। इसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने आठ विकेट झटक लिए। लियोन ने गुरुवार (दो मार्च) को मैच के दूसरे दिन दूसरी पारी में कहर बरपा दिया। मैच में कुल 11 विकेट लेकर उन्होंने भारत के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले का 15 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।

लियोन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। उन्होंने इस मामले में अनिल कुंबले को पीछे छोड़ा था। कुंबले ने 1996 से 2008 के बीच 20 टेस्ट मैचों में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट में 111 विकेट लिए थे। लियोन के 25 टेस्ट में 113 विकेट हो चुके हैं। उन्हें रविचंद्रन अश्विन पीछे छोड़ सकते हैं। अश्विन ने 21 टेस्ट में 106 विकेट लिए हैं।भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

खिलाड़ी मैच विकेट पारी में बेस्ट मैच में बेस्ट
नाथन लियोन 25 113 8/50 12/286
अनिल कुंबले 20 111 8/141 13/181
रविचंद्रन अश्विन 21 106 7/103 12/198
हरभजन सिंह 18 95 8/84 15/217
रवींद्र जडेजा 15 84 7/42 10/110
मौजूदा सीरीज में नाथन लियोन ने 19 विकेट ले लिए हैं। उनसे आगे रवींद्र जडेजा हैं। जडेजा ने 21 विकेट हासिल किए हैं। अश्विन के खाते में 17 विकेट है। जडेजा और अश्विन के पास तीसरे टेस्ट में गेंदबाजी का करने का मौका होगा। जडेजा के पास विकेटों के अंतर को बड़ा करने का मौका होगा। वहीं,  अश्विन की नजर लियोन को पीछे छोड़ने पर होगी।

इंदौर टेस्ट में अब तक क्या-क्या हुआ?
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया पहली पारी में 109 रनों पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 197 रन बनाए। उसे 88 रनों की बढ़त मिली। भारतीय टीम दूसरी पारी में 163 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। चेतेश्वर पुजारा ने सर्वाधिक 59 रन बनाए। लियोन ने आठ विकेट हासिल किए। मिचेल स्टार्क और मैथ्यू कुहनमेन को एक-एक सफलता मिली। लियोन ने रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, रवींद्र जडेजा, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज को आउट किया।

Related posts

Leave a Comment