नाट्य प्रयोग ‘देह’ आज

प्रयागराज। बैकस्टेज संस्था की ओर से नाट्य प्रयोग ‘देह’ का मंचन बैकस्टेज रूफ़टाॅप पर 29 सितम्बर (मंगलवार) की शाम 6.30 पर होगा। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता प्रवीण शेखर निर्देशित यह प्रस्तुति शरद कोकास की लंबी कविता ‘देह’ पर आधारित है। बैकस्टेज के ओपन स्पेस में हो रहे इस आयोजन में कोविड-19 सम्बंधी दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन किया जाएगा। सीमित संख्या में दर्शकों को आवश्यक शारीरिक दूरी, सेनेटाइजर का उपयोग और मास्क पहनना अनिवार्य होगा।

Related posts

Leave a Comment